पॉर्न फ़िल्म इंडस्ट्री की गलियों से निकल कर बॉलीवुड में कदम रखने वाली सनी लियोनी पहली पॉर्न स्टार हैं, जिनके क्रेज़ का अंदाज़ा इसी बात से हो जाता है कि भारतीयों ने उन्हें गूगल पर सबसे ज़्यादा बार सर्च किया.सनी के प्रति दीवानगी का नशा अभी लोगों के सिर से उतरा भी नहीं था कि एक और पॉर्न स्टार बॉलीवुड में दस्तक देने की तैयारी कर चुकी है.
ख़बर है कि मशहूर पॉर्न स्टार Mia Malkova, राम गोपाल वर्मा की आने वाली फ़िल्म ‘GOD , SEX and TRUTH’ में दिखाई देंगी.
इसकी जानकारी Mia Malkova ने ख़ुद अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की.
Indian film maker Ram Gopal Varma shot a video with me in Europe titled GOD , SEX and TRUTH
I will be the 2nd adult star after @SunnyLeone to be shot by an Indian feature film maker @Rgvzoomin pic.twitter.com/0lfaipKhAA— Mia Malkova (@MiaMalkova) January 11, 2018
Mia Malkova के ट्वीट करने के बाद राम गोपाल वर्मा ने भी उन्हें बधाई देते हुए लिखा कि मुझे कभी सनी लियॉन के साथ काम करने का मौका नहीं मिला, पर आपके साथ किये गए शूट का अनुभव काफ़ी शानदार रहा.
लोगों को इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने भी Mia Malkova को बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए बधाई दी.
इन बधाई संदेशों के साथ ही आज हम आपके लिए उनकी ही कुछ ख़ूबसूरत तस्वीरें लेकर आये हैं, जिन्हें देख कर आप भी कहेंगे ‘आइये आपका इंतज़ार था.’