सनी के बाद अब Mia Malkova बनने जा रही हैं दूसरी पॉर्नस्टार जिनकी होने वाली है बॉलीवुड में एंट्री

Sumit Gaur

पॉर्न फ़िल्म इंडस्ट्री की गलियों से निकल कर बॉलीवुड में कदम रखने वाली सनी लियोनी पहली पॉर्न स्टार हैं, जिनके क्रेज़ का अंदाज़ा इसी बात से हो जाता है कि भारतीयों ने उन्हें गूगल पर सबसे ज़्यादा बार सर्च किया.सनी के प्रति दीवानगी का नशा अभी लोगों के सिर से उतरा भी नहीं था कि एक और पॉर्न स्टार बॉलीवुड में दस्तक देने की तैयारी कर चुकी है.

ख़बर है कि मशहूर पॉर्न स्टार Mia Malkova‏, राम गोपाल वर्मा की आने वाली फ़िल्म ‘GOD , SEX and TRUTH’ में दिखाई देंगी.

wallpapersift

इसकी जानकारी Mia Malkova‏ ने ख़ुद अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की.

Mia Malkova‏ के ट्वीट करने के बाद राम गोपाल वर्मा ने भी उन्हें बधाई देते हुए लिखा कि मुझे कभी सनी लियॉन के साथ काम करने का मौका नहीं मिला, पर आपके साथ किये गए शूट का अनुभव काफ़ी शानदार रहा.

लोगों को इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने भी Mia Malkova‏ को बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए बधाई दी. 

इन बधाई संदेशों के साथ ही आज हम आपके लिए उनकी ही कुछ ख़ूबसूरत तस्वीरें लेकर आये हैं, जिन्हें देख कर आप भी कहेंगे ‘आइये आपका इंतज़ार था.’

Walldevil
आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”