Adipurush: रिलीज़ से पहले ही ‘आदिपुरुष’ ने कमाए 432 करोड़ रुपये, जानिए कहां से की इतनी बंपर कमाई

Abhay Sinha

Prabhas Adipurush Earns 432 Crores Already: साउथ सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन की फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. फ़िल्म के ट्रेलर रिलीज़ के बाद से ही फ़ैंस फ़िल्म को देखने के लिए एक्साइटेड हैं. 16 जून को फ़िल्म 5 भाषाओं में रिलीज़ (Adipurush Release Date) भी हो जाएगी. मगर दिलचस्प बात ये है कि फ़िल्म ने रिलीज़ से पहले ही छप्पर फाड़ कमाई कर ली है. वो भी 100-200 करोड़ रुपये नहीं, बल्क़ि पूरे 432 करोड़ रुपये. (Prabhas and Kriti Sanon starrer Adipurush)

रिलीज़ से पहले ही बजट का 85 फ़ीसदी वसूल

ओम राउत के निर्देशन में बनी आदिपुरुष का जब टीज़र रिलीज़ हुआ था तो काफ़ी ट्रोलिंग हुई थी. फ़िल्म की कास्ट का लुक लोगों को ज़रा भी पसंद नहीं आया था. ऐसे में डर था कि फ़िल्म फ़्लॉप ना हो जाए. हालांकि, बाद में VFX से जुड़ी कमियों को दूर कर ट्रेलर रिलीज़ किया, जिसे लोगों ने पसंद भी किया.

Prabhas Adipurush Earns 432 Crores Already

शायद यही वजह है कि फ़िल्म ने रिलीज़ से पहले ही बंपर कमाई कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदिपुरुष ने थिएटर में रिलीज़ से पहले ही अपने 500 करोड़ के बजट का 85% वसूल कर लिया है. यानि फ़िल्म ने रिलीज़ से पहले ही 432 करोड़ की कमाई कर ली है. (Prabhas Adipurush Budget)

रिलीज़ से पहले कैसे कमाए इतने करोड़

प्रभास और कृति की फ़िल्म आदिपुरुष भले ही 16 जून को रिलीज़ होगी, मगर उसके पहले ही फ़िल्म ने अलग-अलग ज़रियों से फ़िल्म के बजट का अधिकांश हिस्सा वसूल लिया है.

आदिपुरुष ने अपने सैटेलाइट, म्यूज़िक और डिजिटल राइट्स से काफ़ी बड़ी रकम कमाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास की आदिपुरुष इनके ज़रिए 247 करोड़ रुपये कमा चुकी है. वहीं, साउथ में अपने थिएटरिकल राइट्स से भी आदिपुरुष ने 185 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो जिस तरह से आदिपुरुष को लेकर एक्साइटमेंट दिख रहा है, उससे उम्मीद है कि फ़िल्म रिलीज़ के 3 दिनों के अंदर ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.

बता दें, आदिपुरुष में ‘रामायण’ से प्रेरित कहानी नज़र आएगी. फ़िल्म में प्रभास, कृति सेनन के अलावा सैफ़ अली ख़ान और सनी कौशल जैसे एक्टर्स लीड रोल प्ले कर रहे हैं. 16 जून को आदिपुरुष को हज़ारों स्क्रीन्स पर रिलीज़ होगी.

ये भी पढ़ें: ‘जरा हटके जरा बचके’ से पहले भी छोटे शहरों पर बनी थी ये 8 Romantic Movies, जीत लिया था सबका दिल

आपको ये भी पसंद आएगा
‘आदिपुरुष’ से भी सस्ता है ISRO का चंद्रयान-3 मिशन, लोग कर रहे हैं भर-भरकर Tweet
‘OMG 2’ की रिलीज पर खतरा, सेंसर बोर्ड ने लगाई रोक, जानिए किन विवादों के कारण ऐसा हुआ है
चौतरफ़ा गालियां पड़ने के बाद Adipurush विवाद पर मनोज मुंतशिर ने मांगी माफ़ी, कहा, ‘हाथ जोड़ कर...’
फिर एक नए अवतार में दिखेंगे प्रभास, महाभारत पर आधारित है फ़िल्म, जिसमें VFX और एक्शन होगा शानदार
गजेंद्र चौहान चाहते हैं आदिपुरुष पर बैन, जानिए 1988 की महाभारत के बाकी एक्टर्स ने क्या कहा
‘आदिपुरुष’ को भूल जाइये, दशकों पहले ‘रामायण’ पर बन चुके हैं ये 5 बेहतरीन धारावाहिक व फ़िल्म