कानपुर के कुख्यात गैंगस्टर विकास दूबे की डॉन बनने की कहानी पर आधारित एक फ़िल्म आने वाली है. इस फ़िल्म का नाम है ‘प्रकाश दूबे कानपुर वाला’. इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है.
‘प्रकाश दूबे कानपुर वाला’ के ट्रेलर में गैंगस्टर विकास दूबे की तरह दिखाई देने वाले एक शख़्स की कहानी है. वो पुलिस और प्रशासन को अपनी जूते की नोक पर रखता है. उससे परेशान होकर राज्य के सीएम इस समस्या को जड़ से ख़त्म करने का आदेश देते हैं.
इसके बाद एक पुलिस ऑफ़िसर प्रकाश दूबे और उसके राइट हैंड समर का एनकाउंटर करने के इरादे से उनकी तलाश में निकलता है. फ़िल्म में लीड रोल एक्टर प्रमोद विक्रम सिंह कर रहे हैं.
इस फ़िल्म को आकाश सिंह गहरवार ने डायरेक्ट किया है. इसमें वो पुलिस ऑफ़िसर के रोल में भी नज़र आएंगे. जय महावीर फ़िल्म्स द्वारा बनाई गई इस मूवी की रिलीज़िंग डेट फ़िलहाल नहीं बताई गई है.
इससे पहले फ़ेमस बॉलीवुड डायरेक्टर हंसल मेहता ने कहा था कि वो गैंगस्टर विकास दूबे के जीवन पर एक वेब सीरीज़ बनाएंगे. लेकिन उनसे पहले ही इस फ़िल्म का निर्माण हो गया. यहां देखिए इसका ट्रेलर:
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.