‘स्कैम 1992’ में ज़बरदस्त अभिनय कर प्रतीक गांधी ने बता दिया कि फ़िल्म इंडस्ट्री का भविष्य अच्छा है

Akanksha Tiwari

‘रिस्क है तो इश्क़ है’

thenewsminute

और इसी लाइन के साथ हमें प्रतीक गांधी की एक्टिंग से भी इश्क़ हो गया. अभिनेता प्रतीक गांधी के बारे में बात करने से पहले इस पर बात करना ज़रूरी है कि उनकी तारीफ़ हो क्यों रही है?

indiatoday

दरअसल, लोगों को काफ़ी लंबे समय से हंसल मेहता की वेब सीरीज़ ‘स्कैम 1992’ का इंतज़ार था. कैलेंडर पर तारीख़ और घड़ी की सुईयों को गिन-गिन कर आख़िर वो समय आ ही गया, जब ‘स्कैम 1992’ ‘Sony Liv’ पर रिलीज़ हो गई. वेब सीरीज़ ‘Scam 1992- The Harshad Mehta’ पर आधारित है. वेब सीरीज़ की कहानी पत्रकार सुचेता दलाल और देबाशीष बसु की किताब, The Scam: Who Won, who Lost, who Got Away से प्रेरित है.

letsott

अगर आपको इतिहास में दिलचस्पी है, तो आपने हर्षद मेहता का नाम सुना होगा. अगर नहीं सुना तो बता दें कि हर्षद मेहता भारतीय शेयर बाज़ार का वो नाम था, जिसने अपनी सफ़लता से हड़कंप मचा रखा था. यही नहीं, उन्हें स्टॉक मार्केट का ‘बच्चन’ और ‘बिग बुल’ कह कर भी बुलाया जाता है. सफ़लता के साथ हर्षद मेहता का नाम 500 करोड़ रुपये के फ़्रॉड से जुड़ जाता है और तत्कालीन प्रधानमंत्री पर भी कई सवाल उठाता है. 

पूरी कहानी बता कर हम दर्शकों का सस्पेंस तो ख़त्म नहीं करेंगे, पर हां उस इंसान की बात ज़रूर करेंगे, जिसने हर्षद मेहता के किरदार को पर्दे पर जीवंत कर दिया. यानि प्रतीक गांधी की. भाई पूरी सीरीज़ में एक पल के लिये भी ऐसा नहीं लगता है कि पर्दे पर हम किसी एक्टर को देख रहे हैं. प्रतीक को देख कर ऐसा लगा जैसे हर्षद मेहता ख़ुद अपनी कहानी दर्शकों तक पहुंचा रहा हो. 

प्रतीक गांधी ने एक गुजराती परिवार के लड़के की भूमिका निभा कर दर्शकों का दिल जीत लिया. स्टाइल हो या डायलॉग बोलने का तरीक़ा प्रतीक गांधी ने हर चीज़ काफ़ी परफ़ेक्शन के साथ की. यही नहीं, सीरीज़ देखते हुए आपको ये भी महसूस होगा कि बॉलीवुड का आने वाला कल ऐसे ही कलाकारों से है. सीरीज़ की शुरूआत से ही प्रतीक ने ज़बरदस्त एक्टिंग की है.

एक बार आप हर्षद मेहता की कहानी से बोर हो सकते हैं, लेकिन प्रतीक की अदाकारी आपको बोर नहीं होने देगी. जिन लोगों ने सीरीज़ देख ली है वो प्रतीक गांधी की तारीफ़ करते नहीं थक रहे. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि जिन प्रतीक गांधी की इतनी प्रशंसा हो रही है. वो गुजराती थिएटर और सिनेमा के लिये काम करते हैं. प्रतीक के साथ-साथ श्रेया धनवंतरी, शारिब हाशमी, निखिल द्विवेदी और रजत कपूर ने अहम रोल अदा किया है.

काफ़ी टाइम बाद टीवी पर कोई बेहतरीन सीरीज़ आई है और इसे भूल कर भी देखना नहीं भूलना. जितनी ज़बरदस्त और शानदार सीरीज़ है, उतनी ही मस्त प्रतीक की एक्टिंग भी है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”