प्रेम चोपड़ा, एक ऐसे अदाकार जिनसे आपको नफ़रत की इन्तेहा के बाद मोहब्बत होने लगती है

Priyodutt Sharma

फ़िल्मी दुनिया में कम ही ऐसे अभिनेता हैं, जिनकी प्रसिद्धि उनके किरदार से जुड़ कर बनी है. उन्हीं में से एक हैं प्रेम चोपड़ा. इनका जन्म 23 सितंबर 1935 को पंजाब के लाहौर में हुआ था (फिलहाल पाकिस्तान). बीते 50 सालों से अभिनय कर रहे प्रेम चोपड़ा ने अब तक 320 फ़िल्मों में काम किया है. भारत-पाक के विभाजन के बाद प्रेम चोपड़ा का परिवार शिमला जाकर रहने लगा. प्रेम चोपड़ा के पिता उन्हें आईएएस अधिकारी बनाने चाहते थे, लेकिन पंजाब विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने के साथ-साथ वो ड्रामा में भाग लेने लगे. थिएटर की गली में अभिनय करने के बाद का रस्ता उन्हें मुंबई ले आया. 

Alchetron

 

आगे बतौर दर्शक आपने देखा है कि प्रेम चोपड़ा जिस फ़िल्म में रोल करते हैं, उसमें वो अपने डॉयलॉग से दर्शकों पर एक गहरी छाप छोड़ते हैं. प्रेम चोपड़ा भारत के कुछेक गिने-चुने वैसे अभिनेताओं में से हैं, जो अब तक विलेन के रोल में ज़्यादा चर्चित रहे हैं. यही होती है कलाकारी कि आप वैसे हैं नहीं, लेकिन आप उस रोल को इतनी संजीदगी के साथ करते हैं कि दर्शकों को आपसे नफरत होने लगे. पर ये ध्यान रहे कि ये नफ़रत कुछ पल की होती है. इस नफ़रत में कलाकार से एक प्यार छुपा होता है. जैसे प्रेम चोपड़ा को लेकर उनके फैन्स का है.

अंत में हमारी यही दुआ है कि ये कलाकार फ़िल्मों की दुनिया में अपनी अदा की ईंटोंं से इमारत खड़ी करता रहे.

Design Credits: Ankita Patel

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”