(Prithviraj Cast Fees) :बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की फ़िल्म “पृथ्वीराज” 3 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने जा रही है. बीते कुछ दिनों से अक्षय कुमार काफ़ी चर्चाओं में घिरे हुए थे. जिसके बाद उनकी फ़िल्म “पृथ्वीराज” के ट्रेलर ने सबको मुंह तोड़ जवाब दे दिया है. उनकी इस फ़िल्म का ट्रेलर 9 मई को रिलीज़ हुआ था, जिसे 48 घंटे में 52 लाख लोगों ने देख लिया. इस फ़िल्म में मानुषी, अक्षय कुमार, संजय दत्त जैसे कई बड़े सेलेब्स हैं. अब ज़ाहिर सी बात है अगर स्टार-कास्ट इतनी फ़ेमस है, तो उन्होंने इस फ़िल्म के लिए पैसे भी अच्छे ख़ासे लिए होंगे. चलिए, फ़िल्म “पृथ्वीराज” के एक्टर्स की फ़ीस के बारे में जानते हैं.
ये भी पढ़ें: फ़ोर्ब्स ने जारी की टॉप 10 हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट, अक्षय कुमार इकलौते बॉलीवुड एक्टर
करोड़ो की रकम ली है इन सेलेब्स ने (Prithviraj Cast Fees)-
1- अक्षय कुमार
अक्षय कुमार इस फ़िल्म के लीड एक्टर हैं. जो पृथ्वीराज का क़िरदार निभा रहें हैं. यह फ़िल्म रोमांस, युद्ध और एक्शन से परिपूर्ण हैं. बता दें कि, इस फ़िल्म के लिए अक्षय कुमार ने सबसे ज़्यादा पैसे चार्ज किये हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने इस फ़िल्म में “पृथ्वीराज” का रोल निभाने के लिए 60 करोड़ रुपये चार्ज किये हैं.
2- मानुषी छिल्लर
2017 की Miss World मानुषी छिल्लर फ़िल्म “पृथ्वीराज” से ही अपना डेब्यू भी कर रही हैं. बता दें कि, इस फ़िल्म में मानुषी संयोगिता का क़िरदार निभा रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अपनी डेब्यू फ़िल्म में काम करने के लिए मानुषी ने चार्ज किये हैं. (Prithviraj Cast Fees)
3- संजय दत्त
KGF 2 में ज़बरदस्त एक्टिंग के बाद, संजय दत्त यशराज फ़िल्म में दिखाई देंगे. जिसमे वो ‘काका कान्हा’ का रोल निभा रहे हैं. बता दें कि, फ़िल्म “पृथ्वीराज” के लिए संजय दत्त 5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं.
4- सोनू सूद
सोनू सूद की एक्टिंग हर फ़िल्म में ज़बरदस्त होती है. चाहे वो दबंग हो या फिर सिम्बा. फ़िल्म “पृथ्वीराज” में सोनू सूद ने 3 करोड़ रुपये चार्ज किये हैं. देखना ये है की इस बार सोनू किस तरह का रोल प्ले करेंगे. (Prithviraj Cast Fees)
5- मानव विज
मानव विज ने “गुंजन सक्सेना”, “अंधाधुन” जैसी कई ज़बरदस्त फ़िल्मों में काम किया है. इस बार वो “पृथ्वीराज” फ़िल्म में भी नज़र आएंगे. वो इस फ़िल्म अहम रोल निभाते नज़र आएंगे. उन्होंने इस फ़िल्म के लिए मेकर्स से 10 लाख रुपये चार्ज किये हैं.(Prithviraj Cast Fees)