Baywatch फ़िल्म की रिलीज़ से पहले प्रियंका चोपड़ा के बिकिनी अवतार ने मचाई धूम

Jayant

बॉलीवुड की देसी गर्ल, प्रियंका चोपड़ा अब हॉलीवुड में भी धमाल मचा रही हैं. हॉलीवुड की कई सीरीज़ में अपना जलवा बिखेरने के बाद अब प्रियंका चोपड़ा नज़र आने वाली हैं फ़िल्म ‘Baywatch’ में.

लॉस एंजिल्स के बीच पर Strapless Navy Blue Bikini में प्रियंका ने पानी में आग लगा दी. शो की प्रमोशन के लिए यहां प्रियंका के साथ को-स्टार्स Alexandra Daddario और Ilfenesh Hadera भी मौजूद थीं. इनके साथ, Victoria’s Secret की सुपर मॉडल, Adriana Lima भी प्रियंका के साथ मौजूद थीं.

जैसे ही प्रियंका और ‘Baywatch’ के को-स्टार्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर हुईं, उन्हें वायरल होने में वक़्त नहीं लगा. हर तरफ़ प्रियंका की इन तस्वीरों की चर्चा होने लगी.

ये फ़िल्म भारत में 2 जून को रिलीज़ होगी. प्रियंका के फ़ैन्स भी इस फ़िल्म को ले कर काफ़ी उत्साहित हैं. इन तस्वीरों के बाद तो लोगों में बेचैनी और बढ़ गई है. अब देखना होगा कि क्या प्रियंका और Baywatch की टीम बॉक्स ऑफ़िस पर सुनामी ला सकती है या नहीं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”