निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा जल्द ही शादी करने वाले हैं.
शादी का वेन्यू तो देख ही लिया होगा आपने? फ़ोटोज़ में
चलो थोड़ा सा और बेइज़्ज़त Feel करते हैं.
दोनों शादी के बाद Beverly Hills के इस घर में रहेंगे… बस कुछ 6.5 मिलियन डॉलर में खरीदा है.
Beverly Hills, अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में वो जगह है, जहां सिर्फ़ सेलिब्रिटीज़ ही रहते हैं.
चलिए घर की फ़ोटोज़ देख कर थोड़ा और ग़रीब Feel करते हैं:
5 बेडरूम, 4 बाथरूम और खुले मैदान जैसे स्विमिंग पूल वाला ये घर 4129 स्क्वायर फ़ीट में फैला है.
अरे क्या आपने बाथरूम देखा?
और ये किचन जो मेरे घर से भी बड़ा है!
और ये TV रूम? मतलब यहां घर में स्टोर रूम नहीं होता, इनके पास TV रूम है!
बुरा लग रहा है? चलो अपनी गरीबी पर साथ में रोते हैं!
Image Source: The MLS.com