Newyork में देसी गर्ल के लिये रखी गई ब्राइडल शावर पार्टी, फ़ोटोज़ देख कर Awww… ही बोलोगे

Akanksha Tiwari

देसी गर्ल… देसी गर्ल….

हमारी देसी गर्ल जल्द ही परदेशी होने वाली हैं, यानि उनकी शादी में अब बेहद कम वक़्त बचा है. हांलाकि, निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने आधिकारिक तौर पर शादी की तारीख़ की घोषणा नहीं की है, लेकिन तैयारियों को देखते हुए लगता है कि वो जल्द ही शादी की डेट का ख़ुलासा कर फ़ैंस को सरप्राइज़ कर सकते हैं. फिलहाल कपल की शादी का सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है और न्यूयार्क में प्रियंका के लिए ब्राइडल शावर पार्टी आयोजित की गई.

NDTV

पार्टी की तस्वीरें और वीडियों में देसी गर्ल अपनी बैचलर लाइफ़ एन्जॉय करती नज़र आ रही हैं. यही नहीं, ब्राइडल शावर में प्रियंका ने अपनी मां और सास के साथ जमकर मस्ती भी की. अब बाकि बातें इन तस्वीरों के ज़रिये:

1. इस मौके पर देसी गर्ल ने आइवरी मारचेसा की सफे़द गाउन ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें वो बेहद ख़ूबसूरत लग रही थी.

2. एक आम लड़की की तरह वो भी अपनी नई ज़िंदगी को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं.

3. मां और सास के साथ देसी गर्ल काफ़ी ख़ुश दिख रही हैं.

4. प्रियंका मस्ती करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती.

5. फ़ोटो को मिमी कटरेल ने अपने इंस्टा अकाउंट पर साझा किया है. मिमी ने ही प्रियंका को पार्टी के लिये तैयार किया था. 

6. देसी गर्ल ने भी इस तस्वीर को इंस्टा पर शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरी सहेलियां मेरे शहर में! विवाह पूर्व जश्न.’

7. ब्राइडल शावर के लिये Newyork में Tiffany के Blue Box Café को चुना गया था.

8. पार्टी का आयोजन दुल्हन की सहेलियों मुबिना रत्तनसे और अंजुला अचारिया ने किया था.

9. काफ़ी सुदंर लग रही हैं प्रियंका.

10. कहा जा रहा है कि 1 दिसबंर को प्रियंका और निक शादी के बंधन में बंध सकते हैं. 

11. हमारी यही दुआ है कि पीसी हमेशा यूंही मुस्काराती रहें.

12. प्रियंका के होने वाले पति ने इस तरह दिल बना कर पार्टी की तस्वीरों पर अपनी भावनाएं प्रकट की हैं. 

प्रियंका चोपड़ा की ब्राइडल शावर पार्टी इतनी मज़ेदार थी, तो सोचो शादी का नज़ारा क्या होगा? 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”