प्रियंका चोपड़ा ने अपने Pet को 36 लाख की जैकेट पहनाई है. मतलब दुखी होने के लिए और कुछ चाहिए क्या?

Akanksha Tiwari

आज अपनी ग़रीबी पर बहुत रोना आ रहा है, क्योंकि हमसे ज़्यादा ख़ुशनसीब तो प्रियंका चोपड़ा का कुत्ता है.

ये लो!

Indianexpress

अगर कुछ समझ नहीं आया है, तो तस्वीर को दो बार ध्यान से देखो और ये भी देखना कि देसी गर्ल की फ़ीमेल डॉग डायना चोपड़ा ने एक बेहद स्टाइलिश सी जैकेट पहनी हुई. सच्चाई पर य़कीन करना मुश्किल है, लेकिन ये जैकेट किसी मामूली स्टोर से नहीं ख़रीदी गई, बल्कि इसे प्रियंका की डिज़ाइनर Mimi Cuttrell ने डिज़ाइन किया है. कीमत है लगभग USD 51,654 यानि 36 लाख़ रुपये से अधिक.

akamaized

बिस्तर पर आराम करते हुए डायना की इस तस्वीर को प्रियंका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. इसके साथ ही कैप्शन देते हुए लिखा, LA is too cold! Thank you @moncler for my jack!

TN

हाल ही में प्रियंका अपने हनीमून के लिये Caribbean गई थी और आज कल वो Los Angeles वाले घर पर अपने Pet के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. इसके अलावा वो अपने पहले YouTube Original पर भी काम कर रही हैं.

उठा ले बाबा, उठा ले और हमें प्रियंका के घर पर पटक दे!

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”