Priyanka Chopra Roles: विलेन के रोल में जंचती हैं प्रियंका चोपड़ा, यकीन न हो तो ये 6 किरदार देख लो

J P Gupta

Priyanka Chopra Negative Roles: बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा अब ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं. उन्होंने फ़िल्मों की दुनिया में कदम साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय के साथ रखा था. तब से लेकर अब तक वो कई हिंदी, साउथ और हॉलीवुड की मूवीज़ में काम कर चुकी हैं. 

NBC

उनकी एक्टिंग भी आला दर्जे की है, प्रियंका हर रोल को जीवंत बनाने में माहिर हैं. लवर, वाइफ़, स्पोर्ट्स वुमन हर तरह के किरदार वो निभा चुकी हैं. इनके अलावा प्रियंका नेगेटिव किरदारों को भी आसानी से पर्दे पर निभा जाती हैं. इसकी बानगी हमें कई बार देखने को मिली है.

यहां जानिए प्रियंका चोपड़ा के उनक किरदारों जब वो विलन बन कर सबके दिलों पर छा गई थीं.

Priyanka Chopra Villain Roles

ये भी पढ़ें: प्रियंका का शो Citadel अब तक का दूसरा सबसे महंगा शो है, जिसका बजट सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे

1. एतराज (Aitraaz)

iDiva

इस मूवी में प्रियंका चोपड़ा ने सोनिया रॉय नाम की एक वैंप का रोल प्ले किया था. वो अपने पूर्व प्रेमी (अक्षय कुमार) से जलती है और उसे एक झूठे सेक्सुअल हैरेसमेंट के केस में फंसा देती है. इस रोल के लिए प्रियंका को Filmfare का बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल का अवॉर्ड भी मिला था. 

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा के 12 कोट्स हैं मोटिवेशन से भरपूर, जो महिलाओं को प्रेरणा देने के लिए काफ़ी हैं

2. 7 खून माफ (7 Khoon Maaf)

IMDb

पीसी इस मूवी में एना मैरी के रोल में दिखाई दी थीं. इसमें वो अपने 6 पतियों का क्रूरता से हत्या कर देती है और इसका उसे कोई पछतावा नहीं होता. इनके डार्क और कॉम्प्लेक्स रोल को सबने सराहा था.

3. यकीन (Yakeen)

Hamara

इस मूवी में प्रियंका चोपड़ा एक्टर अर्जुन रामपाल के साथ दिखाई दी थीं. इसमें उन्होंने उनकी पत्नी का रोल प्ले किया था. सिमर ओबेरॉय नाम के इस किरदार में वो एक बेवफा और कातिल पत्नी के रोल में काफ़ी जचीं थीं. 

4. बेवॉच (Baywatch)

FilmiBeat

हॉलीवुड फ़िल्म बेवॉच में इन्होंने विलेन का किरदार निभाया था. इसमें उनके अपोजिट एक्टर Dwayne Johnson दिखाई दिए थे. एक ख़तरनाक बिज़नेस वुमेन की भूमिका में प्रियंका को पूरी दुनिया के दर्शकों ने पसंद किया था.

5. वी कैन बी हीरोज़ (We Can Be Heroes)

The Indian Express

ये एक फ़ैमिली ड्रामा है जिसमें पहले तो लगता है कि पीसी हीरो के साथ है लेकिन बाद में पता चलता है कि वो विलेन है. इसमें इन्होंने ग्रेनाडा नाम का किरदार निभाया था. 

6. डॉन (Don)

Koimoi

भले ही इस मूवी में प्रियंका नेगेटिव रोल में नहीं थीं, लेकिन वो फ़िल्म के विलेन डॉन यानी शाहरुख़ ख़ान के खेमे में थीं. एक वक़्त पर जब वो डॉन के आमने सामने आ जाती हैं, तब मोनिका के तेवर देखते ही बनते हैं. 

प्रियंका के इन नेगेटिव रोल्स में से आपको कौन सा रोल बेस्ट लगा, कमेंट बॉक्स में बताना. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल