प्रियंका चोपड़ा ने अपने जन्मदिन पर काटा 3.45 लाख रुपये का केक, तुम बस मीम बनाते रह जाना

Akanksha Tiwari

हाल ही में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने Miami में दोस्तों और परिवार संग अपना 37वां जन्मदिन मनाया. इंटरनेट पर प्रियंका के बर्थडे की ख़ूब तस्वीरें भी शेयर की गईं. ख़ासकर स्पेशल चमचाते बर्थडे केक पर. यही नहीं, प्रियंका के बर्थडे केक पर Meme सेना ने ख़ूब सारे Meme भी बनायें.  

अब जिस केक की इंटरनेट पर इतनी चर्चा हुई है, उसकी क़ीमत भी तो पता होनी चाहिये न. आखिरकार शादी के बाद पहली बार देसी गर्ल ने पति निक जोनस संग जन्मदिन जो सेलिब्रेट किया है. केक की रकम दिल पर हाथ रख कर सुनना प्लीज़. 

और इस चमचामाते केक की कीमत है $5000 यानि 3.45 लाख रुपये. क्यों, सुनकर धक्का लगा न? यार ये तो होना ही था, क्योंकि इतनी रकम में हमारे यहां एक साधरण सी शादी निपट जाती है. मतलब पूरे अगर मेरे पूरे 25 बरस के केक का हिसाब भी जोड़ा जाये न, तब भी बजट 20 हज़ार से ऊपर का नहीं होगा.  

ख़ैर, केक की रकम छोड़ो देसी गर्ल बर्थडे पर पति निक जोनस, बहन परिणीति चोपड़ा और मां मधु चोपड़ा के साथ ख़ुश थी हमारे लिये वो ही काफ़ी है. वैसे भी देसी गर्ल के केक से जल कर क्या ही होगा. हाय रे मेरी फ़ूटी किस्मत! 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”