बॉलीवुड स्टार और ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एमेज़ॉन प्राइम वीडियो के साथ मल्टीमिलियन डॉलर डील साइन की है. यह डील उन्होंने दो साल के लिए किया है, जिसके अंतर्गत प्रियंका चोपड़ा को विभिन्न प्रकार के कंटेंट में काम करने का मौका मिलेगा. अपने इस डील की जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर दी थी.
एक्ट्रेस की इस कामयाबी के बारे में जानकर निर्देशक अनुभव सिन्हा ने प्रियंका चोपड़ा को ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा, ‘मुझे बॉम्बे टाइम के फ़्रंट पेज का वह लेख याद आ रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोई उन्हें नहीं छू सकता. हां… कोई भी नहीं ‘
अनुभव सिन्हा के इस ट्वीट के बाद प्रियंका चोपड़ा ने उन्हें बड़े ही मस्त अंदाज़ में ज़वाब देते हुए लिखा, ‘थप्पड़ नहीं…काम से मारो’
प्रियंका का ये ट्वीट जल्द ही उनके फैंस की बीच वायरल हो गया और लोगों ने उस पर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया.
अनुभव सिन्हा ने जिस पुराने आर्टिकल का ज़िक्र किया है उसमें लेखक ने दावा किया कि कई बड़े नामी बॉलीवुड अभिनेता व्यक्तिगत मतभेदों के कारण प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करने को तैयार नहीं थे. उसमें उन्होंने प्रियंका के करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें फ़्लॉप करार दिया था.