Puneet Superstar Net Worth: पुनीत सुपरस्टार (Puneet Superstar) इन दिनों ख़ूब सुर्खियों में हैं. हाल ही में वो सलमान ख़ान (Salmaan Khan) के टीवी रियालिटी शो Bigg Boss OTT 2 से निकाले गए हैं. हालांकि, बिग बॉस से बाहर आने के बाद उनके चर्चे पहले से ज़्यादा हो रहे हैं. हर कोई पुनीत के बारे में जानना चाहता है. ऐसे में हमने सोचा क्यों ना आज आपको पुनीत सुपरस्टार की कमाई से लेकर नेटवर्थ तक के बारे में जानकारी दी जाए. (Lord Puneet Income)
कौन हैं पुनीत सुपरस्टार?
उनका असली नाम प्रकाश कुमार है, लेकिन लोग उन्हें ‘पुनीत सुपरस्टार’ और ‘लॉर्ड पुनीत’ (Lord Puneet) के नाम से जानते हैं. पुनीत पेशे से एक कॉमेडियन हैं और उनकी Funny Reels काफी पॉपुलर हैं. इसके अलावा वो इंस्टाग्राम और एमएक्स टकाटक जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर भी एक्टिव हैं. लेकिन पुनीत कुमार पहली बार ‘टिकटॉक’ से हिट हुए थे. (Puneet Superstar Real Name)
सोशल मीडिया पर वो Meme Boy के तौर पर मशहूर हैं. अपनी अतरंगी हरकतों के लिए काफ़ी फ़ेमस हैं और इन्हीं हरकतों की वजह से उन्हें बिग बॉस में एंट्री मिली थी. मज़ेदार ये है कि अपनी इन्हीं हरकतों के कारण उन्हें शो से बाहर भी होना पड़ा.
कितनी है लॉर्ड पुनीत की नेटवर्थ?
सोशल मीडिया पर लॉर्ड पुनीत के सारे वीडियोज़ वायरल जाते हैं. Bigg Boss OTT 2 से बाहर आने के बाद उनकी फ़ॉलोइंग में भी ज़रबदस्त इज़ाफ़ा हुआ है. इंस्टा पर उनके 2.9 मिलियन फ़ॉलोवर्स हैं. यही वजह है कि अब ब्रांड्स भी उन्हें प्रमोशन के लिए अप्रोच कर रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो इंस्टाग्राम से सालाना 10 से 15 लाख रुपए के बीच कमाते हैं. इसके अलावा, ब्रांड एंडोर्समेंट सहित उनकी YouTube से कमाई क़रीब 22 से 25 लाख रुपये है. साथ ही, अन्य सोर्सेज़ से भी वो 5 से 7 लाख के बीच कमाते हैं.
पुनीत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी लिख रखा है कि अगर किसी को बर्थडे विश करवाना हो या प्रमोशनल इवेंट्स करवाने हों तो उनसे WhatsApp पर संपर्क करें. इस काम के लिए भी वो पैसा चार्ज करते हैं. पुनीत सुपरस्टार की कुल संपत्ति क़रीब 57 लाख रुपये से ज़्यादा है.
बता दें, पुनीत की सबसे ख़ास बात ये है की वो अपनी वीडियोज़ से जितनी भी कमाई करते हैं उसका 60 प्रतिशत ग़रीबों की मदद में लगा देते हैं.