अल्लू अर्जुन से लेकर रश्मिका मंदाना तक, ‘पुष्पा’ की स्टारकास्ट की फ़ीस सुनकर ज़ोर का झटका लगेगा

Vidushi

Pushpa Star Cast Fees: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फ़िल्म ‘पुष्पा(Pushpa) की चर्चा आजकल हर तरफ़ है. फ़िल्म का डायलॉग़ पुष्पा…फ्लावर नहीं, फ़ायर है मैं‘ लोगों की जुबां से हटने का नाम ही नहीं ले रहा. हर तरफ़ फ़िल्म के गानों का नशा छाया हुआ है, जो Instagram Reels पर बखूबी दिख़ता है. अब तक 300 करोड़ की कमाई कर चुकी ये फ़िल्म बॉलीवुड के कई रिकार्ड्स ध्वस्त कर चुकी है. इसकी कमाई का सिलसिला अभी भी जारी है. फ़िल्म इतनी हिट रही, तो ये भी ज़ाहिर है कि इसे बनाने में भी करोड़ों का ख़र्चा आया होगा. इसके साथ ही इसमें काम करने वाले स्टार्स ने अपनी जीतोड़ मेहनत की भी मोटी रक़म वसूली होगी. 

चलिए जान लेते हैं ‘पुष्पा’ की स्टारकास्ट की फ़ीस जिसको सुनकर आपको 101 प्रतिशत फ़ायर वाला झटका लगेगा. 

Pushpa Star Cast Fees

1. अल्लू अर्जुन

सबसे पहले बात करते हैं फ़िल्म की जान और उसके लीड हीरो अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की. इनकी नेचुरल एक्टिंग, डायलॉग़ डिलीवरी, रफ़ एंड टफ़ लुक के तो लोग क़ायल हो गए. एक रिपोर्ट की मानें, तो पहले अल्लू को फ़िल्म के मुनाफ़े का हिस्सा मिलने वाला था, लेकिन बाद में इस प्लान को चेंज कर दिया गया. बताया जा रहा है कि एक्टर को फ़िल्म के लिए 50 करोड़ रुपये की रक़म फ़ीस के तौर पर मिली है.

koimoi

2. रश्मिका मंदाना

नेशनल क्रश’ बन चुकीं रश्मिका मंदाना का भी फ़िल्म में अहम रोल था. उनकी मासूमियत और दिलदार अंदाज़ ने लोगों का दिल जीत लिया. एक रिपोर्ट के अनुसार, रश्मिका ने फ़िल्म के लिए 8-10 करोड़ रुपये वसूले हैं.

bollywoodhungama

ये भी पढ़ें: ‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन की वो 6 फ़िल्में जिनका इंतज़ार फ़ैंस बेसब्री से कर रहे हैं

3. सामैंथा रुथ प्रभु

साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामैंथा रुथ प्रभु फ़िल्म के आइटम नंबर ‘ओ अंतवा’ में ही दिखीं और इस एक गाने में ही उन्होंने पूरी महफ़िल लूट ली. ये गाना मौजूदा समय में टॉप गानों की लिस्ट में अपना जलवा बिख़ेर रहा है. इस गाने के लिए एक्ट्रेस ने 1.5 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि चार्ज की है. (Pushpa Star Cast Fees)

indianexpress

4. फ़हाद फ़ासिल

मलयालम एक्टर फ़हाद फ़ासिल ख़ुद में ही एक बड़ा नाम हैं. उन्होंने ‘पुष्पा‘ में पुलिस इंस्पेक्टर ‘भंवर सिंह शेख़ावत‘ का क़िरदार निभाया है. उन्होंने फ़िल्म के लिए 3.5 करोड़ रुपये की फ़ीस ली थी.

gqindia

5. अनसूया भारद्वाज

इस एक्ट्रेस का फ़िल्म में पॉवरफ़ुल रोल है. मूवी में अनसूया को एक खूंख़ार लेडी के रोल में दिखाया गया है, जो बदला लेने के लिए अपने पति का ख़ून करने में भी नहीं हिचकिचाती. उन्होंने हर दिन के शूट के लिए 1.5 से 2 लाख़ रुपये तक चार्ज किए हैं.

koimoi

ये भी पढ़ें: जानिये क्या है ‘पुष्पा’ में दिखाए गए ‘रक्त चंदन’ की असल कहानी, जो किसी को भी राजा बना सकता है

6. देवी श्री प्रसाद

देवी श्री प्रसाद फ़िल्म के ‘म्यूज़िक कंपोज़र’ हैं. ‘पुष्पा‘ के हिट गाने इनके संगीत की ही देन हैं. प्रसाद ने फ़िल्म में म्यूज़िक को देने के लिए क़रीब 3.5 करोड़ रुपये लिए हैं. 

indianexpress

7. सुकुमार

सुकुमार इस फ़िल्म के निर्देशक हैं. उन्होंने इससे पहले ‘आर्या’ और ‘रंगस्थलम’ जैसी हिट फ़िल्में साउथ इंडस्ट्री को दी हैं. सुकमार को फ़िल्ममेकिंग के लिए 25 करोड़ रुपये की फ़ीस ली है. 

indianexpress

‘पुष्पा’ फ़िल्म इस स्टार्स के लिए ‘लक्ष्मी’ से कम नहीं है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल
Dunki Movie Release: अगर आप भी शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘डंकी’ देखने जा रहे हैं तो पहले ये पढ़ लें