आसान नहीं है तस्वीर में छिपी कार ढूंढना, 100 में से कोई 1 ही कर पाएगा ये कारनामा

Abhay Sinha

Optical Illusion अक्सर दिमाग़ उलझाने वाली पहेलियां पैदा करते हैं. एक ऐसा भ्रम जिसके सामने वास्तविकता भी झूठी नज़र आती है.

tenor

हालांकि, ऐसे ही Puzzle कई बार हमें अपने सुस्त पड़े दिमाग़ को फ़ुल स्पीड से दौड़ाने पर भी मजबूर करते हैं. और दिमाग़ चलाना तो अच्छा ही होता है.

ऐसे में हमने सोचा कि क्यों ना आज हम आपको ऐसे ही Optical Illusion वाला एक Puzzle दें, जिससे आपकी थोड़ी दिमाग़ी एक्सरसाइज़ हो जाए.

tenor

तो बस पेश कर रहे हैं आपके सामने एक तस्वीर. आपको करना ये है कि इसमें छिपी एक कार को ढूंढ निकालना है. भले ही ये बात सुनने में आसान लगे, मगर यक़ीन मानिए बड़े-बड़े तीस मार ख़ांं इस पहेली को सुलझा नहीं पाए और हार मानकर बैठ गए.

चलिए फिर आप भी ट्राई कर लीजिए-

jagranjosh

क्या हुआ, नहीं मिली कार? इतनी आसानी से मिलेगी भी नहीं. चाहो तो एक-दो बार और ट्राई कर लो.

बाकी तो हम जवाब बता ही दे रहे हैं. देखिए नीचे तस्वीर में जवाब हमने मार्क कर दिया है.

jagranjosh

तो बताइए, कौन-कौन ढूंढ पाया था इस कार को?

ये भी पढ़ें: चीते की चाल, बाज़ की नज़र… सबका इम्तिहान लेगा ये Puzzle, आसान नहीं है 10 सेकेंड में ख़रगोश खोजना

आपको ये भी पसंद आएगा
चीते की चाल, बाज़ की नज़र… सबका इम्तिहान लेगा ये Puzzle, आसान नहीं है 10 सेकेंड में ख़रगोश खोजना
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
आसान नहीं है 20 सेकेंड के अंदर तस्वीर में 10 अंतर ढूंढना, बड़े-बड़े हार मान लिए
बड़े-बड़े कोशिश कर लिए, मगर तस्वीर में छिपे 3 अंतर नहीं ढूंढ पाए, क्या आपके बस का है?
क्या आप 30 सेकेंड के अंदर तस्वीर में 3 अंतर ढूंढ सकते हैं? अगर हां, तो हो जाओ शुरू
खोपड़िया घूम जाएगी फिर भी डिकोड नहीं कर पाओगे ये मैसेज, चाहो तो ट्राई कर लो