आर माधवन ने ट्विटर पर बताए अपने बोर्ड के मार्क्स और लिखा, ‘खेल तो अभी शुरू भी नहीं हुआ’

Ishi Kanodiya

बीते दिन यानि बुधवार को सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने 10वीं का रिज़ल्ट जारी किया था.  

बच्चों में मार्क्स को लेकर बहुत प्रेशर होता है. उन्हें उन मार्क्स में ही अपनी पूरी ज़िंदगी सिमटी नज़र आती है. ऐसे में जिन बच्चों के कम मार्क्स आते हैं उनका मनोबल टूट जाता है. 

बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हुए एक्टर आर माधवन ने ट्विटर पर अपने बोर्ड के मार्क्स का ख़ुलासा किया है और छात्रों को निराश न होने के लिए कहा है.  

उन्होंने लिखा है, ‘उन सभी लोगों को जिनके बोर्ड के परिणाम आए हैं- बधाई जिन्होंने अपनी अपेक्षाओं को पार कर और इसे हासिल किया…और बाकियों को मैं कहना चाहता हूं की मुझे बोर्ड एग्ज़ाम में 58% मिले थे. खेल तो अभी शुरू भी नहीं हुआ है मेरे प्यारे दोस्तों.’  

लोगों को माधवन का काफ़ी ज़रूरी और मददगार लगा. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”