‘MS Dhoni-The Untold Story’ में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके सुशांत सिंह राजपूत फ़िल्म ‘राब्ता’ से एक बार फिर नए अवतार में दिखने को तैयार हैं. इस बार उनका साथ दे रही हैं कृति सेनन, जो फ़िल्म में सुशांत के साथ इश्क़ की नांव में सवार हो कर अतीत में जायेंगी.
फ़िल्म का निर्देशन दिनेश विजन ने किया है, जो अपने विज़न से फ़िल्म ‘राब्ता’ मेंअतीत में छूट चुकी अधूरी कहानी को पूरा करते हुए दिखाई देंगे.