जब से सलमान खान की अपकमिंग फ़िल्म ‘रेस 3’ का ट्रेलर आया है, तब से वो चर्चा में है. फ़िल्म में एक्शन सीन से लेकर डायलॉग्स तक, सब इंटरनेट पर छाए हुए हैं. लेकिन इन्हें अगर कुछ मात दे सकता है, तो वो है फ़िल्म का पहला रिलीज़्ड सॉन्ग ‘Selfish’, जिसे सलमान ने ख़ुद लिखा है. अब इससे बड़ी बात तो कोई हो ही नहीं सकती है कि सलमान खु़द अपनी फ़िल्म का गाना लिखें. हम तो यही सोच कर परेशान हैं कि भाई का ये टैलेंट अब तक कहां था?
जी हां, हाल ही में ‘रेस 3’ का सॉन्ग ‘सेल्फ़िश’ रिलीज़ हुआ. जिसे सलमान ने तो लिखा ही है, लेकिन साथ ही इसकी ख़ास बात ये है कि इसे आतिफ़ असलम और Lulia Vantur ने गाया है. गाने का टाइटल ही नहीं, इसके लिरिक्स भी बेहद ख़ास हैं. अगर आपने अब तक ये सॉन्ग नहीं सुना है, तो अब सुनिए…
सॉन्ग आया नहीं कि ये Twitter पर Popular भी हो गया. इन Tweets से आप भी अंदाज़ा लगा ही सकते हैं.
ये सॉन्ग आतिफ़ असलम और Iulia Vantur ने गाया है, उनके बारे में भी लोगों का कुछ कहना है…
I’m a Big salman fan..
But when i hear the #selfish song from #Race3 ..one thing i clear that..this not just romantic song…its about apna stardom ka galat istimal..or audience pe atyachar…chiii yar aisa v koi romantic song hota hai kya..— Himanshu Official (@BeingHimanshu6) May 25, 2018
इस सॉन्ग के बाद लोगों को Dhinchak Pooja याद आने लगी है.
Aaj Dhinchak Pooja ke liye thodi izzat feel ho rhi h
Selfish Salman Bhai😂😂😂@BeingSalmanKhan Ek baar #selfish hoke apne liye jiyo naa#Race3 #Race3ThisEid— Harendra Gurliya (@HRGurliya) May 25, 2018
काश! भाई इतने #Selfish होते कि इतना अच्छा सॉन्ग बस अपने तक ही रखते, लेकिन “Being human” उन्हें लोगों पर अहसान भी तो करना था.