बलात्कार के आरोप में राम रहीम जेल की हवा खा रहा है, लेकिन इनकी सबसे बड़ी राज़दार हनीप्रीत अभी भी फ़रार है. असल ज़िंदगी में अब इन बाप-बेटी का आमना-सामना कब होगा, ये तो पता नहीं, लेकिन हां बड़े पर्दे पर इन्हें साथ ज़रूर देख सकते हैं. गुरमीत राम रहीम सिंह के जीवन पर आधारित ‘अब होगा इंसाफ़’ नामक फ़िल्म बनने जा रही है.
फ़िल्म में हनीप्रीत का किरदार कोई और नहीं, बल्कि कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत निभा रही है. वहीं राम रहीम का किरदार बॉलीवुड एक्टर रज़ा मुराद निभाएंगे. इसके साथ ही फ़िल्म में बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट एजाज़ खान भी हैं, जो एक Detective की भूमिका निभा रहे हैं.
आइए आपको दिखाते हैं इस फ़िल्म की कुछ झलकियां.
1.फ़िल्म में राखी सांवत हों और आइटम नंबर न हो, ऐसा हो सकता है क्या भला.
2. हनीप्रीत के रोल में राखी को देखना दिलचस्प होगा.
3. देखते हैं बाप-बेटी की ये जोड़ी, बड़े पर्दे पर क्या रंग लाएगी.
4. रज़ा मुराद शूटिंग पर क्यों नहीं आ पाए, ये फ़िलहाल साफ़ नहीं हो पाया है.
5. हमें इंतज़ार रहेगा फ़िल्म का.
Source : quint