उर्वशी उर्वशी गाने का नया Version सुना? इसमें डॉनल्ड ट्रम्प और नोटबंदी का भी ज़िक्र है

Jayant

1994 में तमिल फ़िल्म कलधन के गाने उर्वशी-उर्वशी को सबसे पहले हिन्दी में डब किया गया था. फ़िल्म थी ‘हम से है मुकाबला’. उस वक़्त इस गाने में कॉलेज की पढ़ाई, नौकरी जैसी चिंताओं को इग्नोर कर, ‘टेक इट ईज़ी पॉलिसी’ कहा गया था.

Venus

लेकिन एक बार फिर ए.आर रहमान ने इस गाने को गाया. लेकिन इस बार गाने में टेक इट ईज़ी पॉलिसी तो है, लेकिन मुद्दे बदल गए हैं. इस गाने में इस बार जगह बनाई है डोनाल्ड ट्रम्प, हिलेरी क्लिंटन और नोट बंदी नें.

MTV

इस गाने को सोशल मीडिया पर मिले सुझाव के ज़रिए तैयार किया गया है. ‘Ok Jaanu’ में इस गाने को जगह मिली थी, लेकिन ए.आर.रहमान ने इस गाने को बेहतर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. वैसे तो यह गाना तमिल में है, लेकिन इसे इतने अच्छे से रचा गया है कि आपके और गाने के बीच शायद ही भाषा आड़े आएगी. बोल, जो समझ आए हैं वो कुछ ऐसे है. ‘अगर डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बन जाए, तो टेक इट ईज़ी पॉलिसी, अगर पांच सौ का नोट बेकार हो जाए, तो टेक इट ईज़ी पॉलिसी…’

Source: MTV

इस गाने को ट्विटर पर सबसे पहले एमटीवी ने ट्वीट किया, जिसे अब तक 1500 से ज्यादा बार रिट्वीट किया गया है और 3000 से ज्यादा बार लाइक किया गया है. इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ये गाना कितनी तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”