ए.आर. रहमान ने तो संगीत के क्षेत्र में भारत का नाम दुनिया में रौशन किया ही है, अब उनका बेटा भी इस क्षेत्र में एंट्री कर चुका है. सचिन की ऑटोबायोग्राफ़ी ‘सचिन-अ बिलियन ड्रीम्स’ में रहमान के बेटे ए.आर. अमीन ने एक गाना गया है.
‘मर्द मराठा’ गीत गाकर 14 साल के ए.आर. अमीन ने डेब्यू किया है. दमदार आवाज़ के मालिक अमीन के गाये इस गाने का संगीत उनके पिता ने ही दिया है.
रहमान ने खुद अपने बेटे के गाने का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. अंजलि गायकवाड़ के साथ गाये इस गाने को अब तक हज़ारों लोग देख चुके हैं.
रहमान ने सोमवार ट्वीट किया, ‘ए. आर. अमीन का हिंदी संगीत की दुनिया में अंजली गायकवाड़ के साथ डेब्यू’.
अमीन इससे पहले निर्देशक मणिरत्नम की फ़िल्मों ‘ओके कनमनी’, ‘कपल्स रिट्रीट’ और ‘निर्मला कॉन्वेंट’ में भी गाने गा चुके हैं.
26 मई को रिलीज़ हुई ‘सचिन-अ बिलियन ड्रीम्स’ का निर्देशन जेम्स अर्सकीन ने किया है. इस फ़िल्म में सचिन के ‘खिलाड़ी’ से ‘भगवान’ बनने की कहानी दिखाई गयी है. ये एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म है, जिसमें सचिन ने खुद अपनी भूमिका निभाई है.
Feature Image: Indianexpress