अभिनेता राहुल बोस इन दिनों चंडीगढ़ में एक फ़िल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इस वजह से कुछ समय के लिये उनका नया ठिकाना वहां का एक फ़ाइव स्टार होटल है. राहुल बोस के नये ठिकाने के बारे में इसलिये बता रहे हैं, क्योंकि होटल वालों ने उनके बिल के साथ एक बड़ा खेल कर दिया है.
हुआ ऐसा कि राहुल बोस ने वर्कआउट के बाद खाने के लिये दो केले मंगवाये, जिसके लिये उनसे 442 रुपये का भुगतान लिया गया. इस बिल में जीएसटी भी शामिल था. इस बारे में नाराज़गी जताते हुए राहुल बोस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया.
वीडियो में राहुल कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि ‘कौन कहता है कि फल आपकी ज़िंदगी के लिये नुकसानदायक नहीं हैं? मैं शूटिंग की वजह से फ़ाइव स्टार होटल में रुका हुआ था. वार्कआउट के बाद मैंने दो केले ऑर्डर किये, जिसका बिल 442 रुपये है’. इस पोस्ट के साथ ही राहुल ने होटल पर कई सवाल भी उठाये हैं.
राहुल की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया के महारथियों की नज़र पड़ी, जिसके बाद ट्विटर आर्मी केला… केला कर रही है:
वैसे ये ग़लत बात है. राहुल बोस एक अभिनेता हैं इसका मतलब ये नहीं है कि वो अपनी पूरी इनकम केले पर लुटा दें. इतने पैसे में तो कई दर्ज़न केले आ जाते.