आज लोकसभा के मानसून सत्र में राहुल गांधी ने जो किया, वो राजनीति में इंटरेस्ट रखने वाले और Memes बनाने वाले, दोनों याद रखेंगे. कांग्रेस की तरफ़ से बोलते हुए राहुल गांधी आलोचनाओं की बौछार कर रहे थे कि, उन्होंने एकदम से पीएम मोदी को गले लगा लिया.
ये जश्न हर किसी के लिए देखने लायक था:
इसके बाद से ही ट्विटर पर चुटकुलों की बाढ़ सी आ गई और Hugplomacy और NoConfidenceMotion जैसे हैशटैग चलने लगे. अाप भी देखिए राहुल द्वारा पीएम मोदी को दी गई जादू की झप्पी पर लोग किस तरह रिएक्ट कर रहे हैं:
★गले मिलना
★गले पड़नादोनों मुहावरों में फर्क बताने के लिए अब से स्कूलों में बच्चे इस तस्वीर का इस्तेमाल करेंगे।#NoConfidenceMotion pic.twitter.com/EI8FERbRF1— Ashok Shrivastav (@ashokshrivasta6) July 20, 2018
जो दिन रात आपके ख़िलाफ़ षड्यंत्र रचता रहता हो उसके भी गले मिलना हीं सच्चा हिंदुत्व है और संस्कार है.
अब शाम को tv पे बैठ 4 दलाल चाहे जो बोलें मगर राहुल जी ने अपने संस्कार और परवरिश का परिचय दे दिया है. 😊💐#NoConfidenceMotion pic.twitter.com/75SB2mQFZS— Tejashwi Yadav (@RoflTejashwi) July 20, 2018
राहुल पहले बोले-“मोदी नजरे नहीं मिला सकते”
मोदी और भक्त सकते में!फिर वो मोदी के गले ही पड़ गए…असहज मोदी और भक्त अच्म्भे में!फिर आँख मार दीफिर क्या था…सुलगी पड़ी हैऐसा लग रहा हे की कोई “छेड़” गया है!!!😂😂😂😂😂#NoConfidenceMotion #BhookampAaneWalaHai #BhookampAaGaya pic.twitter.com/qOrmbfJdcb— Punya Prasun Bajpai FC◾ (@Janbaazk707) July 20, 2018
हमनें दुनिया में मुहब्बत का असर ज़िंदा किया है..
हमने दुश्मन को गले मिल-मिल के शर्मिंदा किया है.. 💕#JaaduKiJhappi #NoConfidenceMotion @DrKumarVishwas pic.twitter.com/Q4KfPwj2bx— Divashankar Ahir (@DivashankarAhir) July 20, 2018
राहुल यही नहीं रुके. अपनी सीट पर जाने के बाद अपने खेमे के लोगों के साथ बात करते हुए राहुल आंख भी मारते दिखाई दिए. लोगों ने इसे भी नोटिस कर लिया और फिर से ट्विर पर Memes की बाढ़ आ गई
गले भी मिला
आंख भी मारी मोदी जी ने अपनी सुरक्षा बढ़ाई सोचकर राहुल की अगली कार्रवाई #NoConfidenceMotion pic.twitter.com/l0E6UDnvTe— Aye Aye Captain (@_AyeAyeCaptain) July 20, 2018
प्रिया प्रकाश के चचा!
आउल बाबा 😝😂#NoConfidenceMotion pic.twitter.com/GlTiVJDYoV— Nana Patekar (@NanaPaatekar) July 20, 2018