26 साल पहले रिलीज़ हुई थी ‘Raja Hindustani’, जानिए अब कैसे नज़र आते हैं फ़िल्म के ये 12 कलाकार

Nripendra

Raja Hindustani Cast Then and Now: आज ही के दिन यानी 15 नवंबर 1996 को रिलीज़ हुई थी ‘राजा हिन्दुस्तानी’ फ़िल्म. ये उस दौर की सुपरहिट फ़िल्मों में से एक थी, जिसकी न सिर्फ़ स्टोरी बल्कि गाने भी दर्शकों को ख़ूब पसंद आए थे. इसमें आमिर ख़ान और करिश्मा कपूर मुख्य भूमिका में थे और इसके अलावा कुनाल खेमू (चाइल्ड एक्टर), सुरेश ओबेरॉय, अर्चना पूरन सिंह, जॉनी लीवर व मोहनीश बहल जैसे कलाकारों ने काम किया था.

इस फ़िल्म में एक टैक्सी ड्राइवर (आमिर ख़ान) और ऊंचे घराने की लड़की (करिश्मा कपूर) के बीच प्यार की कहानी को दिखाया गया है. इस फ़िल्म को 26 साल हो चुके हैं, ऐसे में ये जानना दिलचस्प होगा कि इतने सालों बाद ‘राजा हिन्दुस्तानी’ फ़िल्म के कास्ट अब कैसे दिखते हैं.

आइये, क्रमवार नज़र डालते हैं Raja Hindustani Cast Then and Now पर.

1. आमिर ख़ान (राजा हिन्दुस्तानी)

2. करिश्मा कपूर (आरती सहगल)

3. सुरेश ओबेरॉय (बख्शरथ सहगल)

4. अर्चना पूरन सिंह (शालिनी)

5. टीकू तलसानिया (संजीव शर्मा)

ये भी देखें: Then & Now: अनिल से लेकर माधुरी तक, देखिए 34 सालों में ‘तेज़ाब’ के ये 11 स्टार्स कितने बदल गए हैं

6. कुनाल खेमू (रजनीकांत)

7. जॉनी लीवर (बलवंत सिंह)

8. नवनीत निशान (कमाल सिंह/कम्मो)

9. प्रतिभा सिन्हा (“परदेशी-परेशानी” गाने में नज़र आई थीं)

ये भी देखें: जानिए 22 साल बाद कैसे नज़र आते हैं ‘गुज्जर’ सहित फ़िल्म ‘मेला’ के ये 15 कलाकार

10. प्रमोद माउथो (स्वराज मित्रा)

11. फ़रीदा जलाल (सुहासिनी शर्मा)

12. मोहनीश बहल (जय मित्रा)

इन तस्वीरों को देखकर आपको कैसा लगा हमें कमेंट में बताना न भूलें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल