1969 में हुई रिलीज़, बजट था 80 लाख, सिनेमाघरों में आई तो तोड़ी भाषा की सरहदें, बनाए कई रिकॉर्ड्स 

Vidushi

Rajesh Khanna Superhit Movie : शाहरुख़ ख़ान (Shahrukh Khan) स्टारर फ़िल्म ‘जवान’ (Jawan) रिलीज़ हो चुकी है, और मूवी का क्रेज़ देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये अपने बजट से कई गुना ज़्यादा कमाई कर सकती है. हाल ही में आईं फ़िल्म ‘पठान’ और ‘ग़दर 2’ ने भी बंपर सफ़लता का स्वाद चखा था.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि बहुत साल पहले 1969 में भी एक ऐसी फ़िल्म बनी थी, जिसको बनाने में लागत सिर्फ़ 80 लाख रुपए आई थी, पर इस फ़िल्म ने अपने बजट से 7 गुना ज़्यादा कमाई की थी? आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

मूवी ने भाषा की सरहदों को दिया था तोड़

कुछ फ़िल्में ऐसी होती हैं, जिसे देखने, समझने और प्यार देने के लिए भाषा की ज़रूरत नहीं पड़ती. जैसे कि साउथ की फ़िल्मों को हिंदी भाषी ऑडियंस काफ़ी प्यार देती है. वैसे ही इस फ़िल्म को भी साउथ ऑडियंस ने ख़ूब पसंद किया था. राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की लगातार 17 हिट फ़िल्मों में शुमार इस मूवी को एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर उस दौर का ‘RRR‘ बताती हैं. इस फ़िल्म ने उस दौरान कई रिकॉर्ड्स तोड़े थे. ये दौर ऐसा था, जब लोग स्थानीय भाषा को लेकर रिजिड हुआ करते थे. लेकिन उस दौरान भी साउथ के क्षेत्रों में इस फ़िल्म की लोगों ने काफ़ी तारीफ़ की थी.

cinestaan

ये भी पढ़ें: इस मूवी को 2 साल तक नहीं मिला था कोई ख़रीददार, जब बड़े पर्दे पर हुई रिलीज़ तो छापे करोड़ों रुपए

राजेश खन्ना के करियर को इस मूवी ने दी थी नई दिशा

इस मूवी का नाम था आराधना. इसमें राजेश खन्ना के अपोज़िट शर्मिला टैगोर ने काम किया था. मूवी उस दौरान रिलीज़ हुई थी, जब चेन्नई में हिंदी को लेकर ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन चल रहा था. उस समय हिंदी का बाहिष्कार चल रहा था. लेकिन फिर भी ‘आराधना’ 50 हफ़्तों तक सिनेमाघर में चली और कमाई की. यही नहीं, इस मूवी से राजेश खन्ना के करियर को भी रफ़्तार मिली. इसे उनके करियर का टर्निंग पॉइंट कहना बिल्कुल ग़लत नहीं होगा. इसी फ़िल्म से उन्होंने स्टारडम का स्वाद चखा था.

pinterest

फ़िल्म होने वाली थी रद्द

हैरानी की बात ये है कि ये मूवी जो ब्लॉकबस्टर बनी, उसे शक्ति सामंत ने रद्द करने का फ़ैसला कर लिया था. दरअसल, फ़िल्म की कहानी सचिन भौमिक द्वारा लिखी गई थी. उसी दौरान उन्होंने शशि कपूर स्टारर मूवी ‘एक श्रीमान एक श्रीमती’ की कहानी भी लिखी थी. मामला तब फंस गया जब दोनों मूवी की एंडिंग एक जैसी निकली. जब इस बात का शक्ति सामंत को पता चला, तो उन्होंने ‘आराधना’ को रद्द करने का फ़ैसला किया. पर बाद में इसे गुलशन नंदा ने थोड़ा बदलाव करने का सुझाव दिया और इस तरह ये फ़िल्म बाद में रिलीज़ हुई और सुपर-डुपर हिट बन गई.

theprint

ये भी पढ़ें: ‘गदर 2’ से पहले अनिल शर्मा ने बनाई थी सुपरहीरो वाली ये मूवी, गोविंदा को किया था कास्ट

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल