जानिए किस बॉलीवुड एक्टर को देखकर Rajinikanth ने सीखा था हवा में सिगरेट उछालने का यूनिक स्टाइल

Nripendra

Rajinikanth’s Signature Cigarette Flip Style in Hindi: मेगास्टार रजनीकांत को फ़ैंस भगवान की तरह पूजते हैं. वहीं, प्यार से उन्हें फ़ैन्स ‘थलाइवा’ कहकर पुकारते हैं, हालांकि, उनका असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है. अपने यूनिक स्टाइल के ज़रिये जो अलग पहचान रजनीकांत ने बनाई है, शायद ही कोई इंडियन एक्टर वहां तक पहुंचा हो. चलने से लेकर चश्मा पहनने तक और यहां तक कि पैर पर पैर चढ़ाने जैसी सामान्य चीज़ें भी रजनीकांत अपने स्टाइल से करना पसंद करते हैं. उनका एक और यूनिक स्टाइल है हवा में सिगरेट उछालना.

वैसे क्या आप जानते हैं रजनीकांत ने अपने यूनिक स्टाइल्स में हवा में सिगरेट उछालने (Rajinikanth’s Signature Cigarette Flip Style in Hindi) का स्टाइल कब शामिल किया और इसे सीखने के लिए वो क्या करते थे? इस लेख में हम आपको इसी विषय में विस्तार से बताएंगे.  

मराठी परिवार में हुआ जन्म 

Image Source: indianexpress

Early life of Rajnikanth in Hindi: बहुतों को इस बात की जानकारी नहीं होगी कि मेगास्टार रजनीकांत का जन्म एक मराठी परिवार में 12 दिसंबर 1950 को हुआ था. रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड है, जो कि छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर रखा गया था. 

उनके पिता का नाम रामोजी राव गायकवाड और माता का नाम जीजाबाई था. उनके पिता एक पुलिस कांस्टेबल थे. मध्यवर्गीय परिवार में जन्में रजनीकांत ने बचपन और किशोर अवस्था में रजनीकांत ने आर्थिक समस्या के साथ-साथ काफी इमोशनल स्ट्रेस झेला. जब वो मात्र 8 वर्ष के थे उनकी माता का देहांत हो गया था. उनकी पढ़ाई भी सामान्य तरीक़े से नहीं चल पाई, लेकिन वो अपने जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते थे. उनका सपना था कि वो फ़िल्म की दुनिया में जाएं.

कारपेंटर से लेकर बस कंडक्टर का काम 

Image Source: rediff

आर्थिक समस्या से जूझ रहे रजनीकांत ने फ़िल्मी दुनिया में आने से पहले कई तरह के काम किए, जैसे कारपेंटर, कुली व बस कंडक्टर (Bangalore Transport Service). 

बस कंडक्टर के रूप में काम करते हुए रजनीकांत को Madras Film Institute की एक्टिंग क्लास का विज्ञापन दिखा. रजनीकांत ने ठान लिया कि एक्टिंग क्लास ज्वाइन करना है. हालांकि, उनका परिवार इसके ख़िलाफ़ था, लेकिन रजनीकांत के दोस्तों और सहकर्मी राज बहादुर ने उन्हें प्रोत्साहित किया और इस तरह रजनीकांत ने एक्टिंग क्लास ज्वाइन कर ली.

पहली फ़िल्म  

Image Source: indiaglitz

बीटीएस में बस कंडक्टर के रूप में काम करने के दो साल बाद रजनीकांत ने 1975 में अपनी पहली तमिल फ़िल्म ‘अपूर्व रागंगल’ में अभिनय किया. उन्होंने इस फ़िल्म में आक्रामक पति का रोल निभाया था.

रजनीकांत का यूनिक सिगरेट उछालने वाला स्टाइल 

Rajinikanth’s Signature Cigarette Flip Style in Hindi: रजनीकांत के कई सारे यूनिक स्टाइल हैं, जैसे घूमाकर चश्मा पहनना, स्टाइल से पैर पर पैर चढ़ाकर बैठना, ख़ास वॉकिंग व कंधे पर अंग वस्त्र रखना. इसके अलावा, सिगरेट हवा में उछालकर पीना भी उनका एक यूनिक स्टाइल है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि ये स्टाइल उन्होंने किससे सीखा? 

रजनीकांत ने कभी एक बार कहा था कि उन्होंने ये स्टाइल बॉलीवुड एक्टर शत्रुघन सिन्हा से कॉपी किया था. रजनीकांत ने हिन्दी फ़िल्मों में ख़ास अंदाज में शत्रुघन सिन्हा को सिगरेट पीते देखा था. हालांकि, इस स्टाइल को रजनीकांत ने थोड़ा इंप्रोवाइज़ किया था. 

घंटों करते थे प्रैक्टिस 

Image Source: firstpost

Rajinikanth Signature Styles in Hindi: K C James नाम के रजनीकांत के एक पुराने मित्र और क्लासमेट (Madras Film Institute) हैं, जिन्होंने रजनीकांत की एक्टिंग और स्टाइल के विषय में काफ़ी कुछ बताया है. के.सी. जेम्स कहते हैं कि क्लास ख़त्म होने के बाद जहां हम बाहर घूमने निकल जाया करते थे, वहीं रजनीकांत एकमात्र छात्र थे जो इंस्टीट्यूट में रुक जाया करते थे और प्रैक्टिस किया करते थे. 

K C James कहते हैं कि हम उन्हें अलग-अलग स्टाइल की प्रैक्टिस करते देखा करते थे, जिसमें उनका यूनिक वॉक भी शामिल था. 

Image Source: tollywood.media9

Rajinikanth Signature Styles in Hindi: वहीं, सिगरेट उछालने वाला स्टाइल एक बार में रजनीकांत ने नहीं सीख लिया था, बल्कि इसके लिए वो घंटो प्रैक्टिस किया करते थे. के.सी. जेम्स बताते हैं कि, “जब हम बाहर निकला करते थे, तो रजनीकांत एक सिगरेट ख़रीदते थे और उससे प्रैक्टिस किया करते थे. जहां हम नेचुरल एक्टिंग सीख रहे थे, वहीं रजनीकांत एक्टिंग में स्टाइलिंग की बातें किया करते थे.”

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल