’3 Idiots’ के सीक्वल के साथ एक बार फिर कामयाबी का ज्ञान देने आ रहे हैं राजू, रेंचो और फ़रहान

J P Gupta

तकरीबन 10 पहले बॉलीवुड डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने अपनी एक फ़िल्म से इतिहास रच दिया था. साल 2009 में आई इस ने फ़िल्म उस वक़्त की सबसे ज़्यादा बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन करने वाली फ़िल्म का तमगा हासिल किया था. तब जो भी सिनेमाहॉल से निकलता तो किसी के चेहरे पर मुस्कान तो कोई रोता हुआ नज़र आया था. याद आया के नहीं? हम बात कर रहे हैं ब्लॉकबस्टर फ़िल्म 3 इडियट्स की, जिसके किरदारों को आज भी लोग भुला नहीं पाए हैं.

Tumblr

आमिर खान, आर. माधवन, करीना कपूर और शरमन जोशी जैसे स्टार्स से सजी इस फ़िल्म को आज भी लोग छोटे पर्दे पर देखने से नहीं चूकते. इसके सभी किरदार फिर चाहे वो रैंचो हो या फिर चतुर रामलिंगम इन सभी को एक बार फिर से साथ देखने का सपना हर सिने प्रेमी देख रहा है.

अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो आपके लिए एक ख़ुशख़बरी है. हाल ही में निर्देशक राजकुमार हिरानी ने इस फ़िल्म का सीक्वल बनाने की घोषणा की है. उन्होंने स्टोरीपिक को दिए अपने इंटरव्यू में कहा-‘निश्चित रूप से मैं इस फ़िल्म का सीक्वल बनाने की सोच रहा था. पिछले कुछ दिनों से मैं और अभिजात जोशी इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. लेकिन अभी ये शुरुआती स्टेज पर है, जैसे ही स्क्रिप्ट तैयार हो जाएगी, मैं इसे बनाना शुरू कर दूंगा.’

Bay Side Journal

फ़िलहाल राकुमार हिरानी अपनी अपमिंग फ़िल्म संजू के प्रमोशन में बिजी हैं. वहीं इसके साथ ही उन्होंने दूसरी गुड न्यूज़ देते हुए कहा कि-‘मुन्ना भाई 3 की भी स्क्रिप्ट तैयार है और संजू के रिलीज़ होने के बाद वो इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे.’  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”