एक-एक कतरे ख़ून का हिसाब देना होगा हिन्दुस्तानियों को…!
ये डायलॉग हंसल मेहता द्वारा निर्देशित फ़िल्म ‘Omerta’ का है. फ़िल्म के ट्रेलर में राजकुमार राव एक आतंकवादी के किरदार में नज़र आ रहे हैं. ट्रेलर में साफ़ दिख रहा है कि अपनी वर्सटैलिटी के चलते बॉलीवुड में एक अलग पहचान बना चुके एक्टर राजकुमार राव ने इस किरदार में भी अपने अभिनय से जान फूंक दी है. ‘Omerta’ पाकिस्तानी मूल के ब्रिटीश आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख की सच्ची कहानी पर आधारित है.
हाल ही में फ़िल्म का पोस्टर रिलीज़ हुआ था, जिसमें राजकुमार राव दाढ़ी के साथ बेहद ही ख़तरनाक अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं.
हंसल मेहता के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म के निर्माता नाहिद खान हैं और इसके प्रस्तुतकर्ता Swiss Entertainment और Karma Media हैं. अब देखना ये है कि आने वाली 20 अप्रैल को नज़दीकी सिनेमा हॉल में रिलीज़ होने वाली ये फ़िल्म लोगों को सिनेमा घरों तक खींचने में काम्याद हो पाती है कि नहीं। खैर ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा, तब तक आप ट्रेलर देखिये.