पहचान कौन! 20 की उम्र में पत्नी का निधन, टेलर का भी किया काम, आज दमदार कॉमेडी के लिए मशहूर है ये एक्टर

Abhay Sinha

तस्वीर में नज़र आ रहे इस लड़के को अपनी अदाकारी और ज़बरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है. अब तक वो कई फ़िल्मों में अपनी कॉमेडी से लोगों को गुदगुदा चुके हैं. हालांकि, रियल लाइफ में अभिनेता ने काफी दुख झेले हैं..

Instagram

जब वो महज़ 20 साल के थे, तब उनकी पत्नी का निधन हो गया था. रोज़ी-रोटी कमाने और परिवार को सपोर्ट करने के लिए उन्होंने ऑर्डिनेंस क्लॉथ फैक्ट्री में टेलरिंग से अप्रेंटिस का कोर्स किया और टेलर बन गए. हालांकि, एक्टिंग का शौक़ उन्हें हमेशा अपनी ओर खींचता रहा.

ख़ुद को एक अभिनेता के रूप में स्थापित करने में 13 साल लग गए थे. NSD से पढ़ने के बाद उन्होंने कई छोटी-मोटी फ़िल्में और टीवी शो किए. कई बार तो ऐसा समय भी आया, जब उनके पास ऑटो के किराये के पैसे भी नहीं होते थे.

starsunfolded

साल 2000 में जब उनकी फ़िल्म जंगल रिलीज़ हुई, तब विलन बनकर उन्हें थोड़ी बहुत सफलता का असहास हुआ. इसके बाद यूपी के शहजहांपुर में पैदा हुए इस लड़के ने मुंबई नगरी में धमाल मचा दिया.

इसके बाद अभिनेता ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया, जिनमें उनकी अदायगी का कायल पूरा जमाना हो गया. इन फिल्मों में ‘हंगामा’, ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘भूल भुलैया’, ‘चुप चुप के’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘ढोल’, ‘मैं’, ‘मेरी पत्नी और वो’, ‘मुझसे शादी करोगे’, ‘गरम मसाला’, ‘भूतनाथ’ जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं.

rvcj

इस एक्टर की कॉमेडी का आलम ये है कि लोग बस इन्हें देखकर ही खिलखिला उठते हैं.

ज़ाहिर है कि अब तक आप समझ ही गए होंगे कि हम मशहूर एक्टर और कॉमेडियन राजपाल यादव की बात कर रहे हैं.

जी हां, ये तस्वीर राजपाल की है, जब वो लखनऊ की भारतेंदु नाट्य अकेडमी में ड्रामा करते थे.

ये भी पढ़ें: Animal Teaser: आ गया रणबीर कपूर की फ़िल्म एनिमल का टीज़र, विलेन कौन है आप ही तय कीजिए

आपको ये भी पसंद आएगा
वो फ़्लॉप फ़िल्म जिसे राजपाल की कॉमेडी ने बनाया कल्ट, ‘थूक’ की तरह मुंह से निकलते हैं डायलॉग्स
क़िस्सा राजपाल यादव के ‘कटोरा कट’ हेयरस्टाल का, जिसके लिए एक्टर के बर्बाद हो गए 26 हज़ार रुपए
किस्सा: जब राजपाल यादव को फ़िल्मों में पिटता देख घबरा गई थीं मां, बोलीं- तू लोगों से क्यों पिटता है?
राजपाल यादव की ज़िंदगी की वो तीन घटनाएं, जब उन्होंने मौत को बेहद नज़दीक से देखा
एक्टिंग से पहले टेलर का काम करते थे राजपाल यादव, फ़िल्म ‘जंगल’ से हुआ था करियर में मंगल
बॉलीवुड का सबसे फ़्लॉप एक्टर, 19 साल में नहीं दी एक भी हिट फ़िल्म, बताइए कौन है ये स्टार?