वो फ़्लॉप फ़िल्म जिसे राजपाल की कॉमेडी ने बनाया कल्ट, ‘थूक’ की तरह मुंह से निकलते हैं डायलॉग्स

Abhay Sinha

साल 2007, बॉक्स ऑफ़िस पर एक कॉमेडी फ़िल्म रिलीज़ हुई. मूवी बुरी तरह फ़्लॉप साबित हुई, मगर टीवी पर रिलीज़ होने के बाद कल्ट बन गई.

फ़िल्म में चार एक्टर मेन रोल कर रहे थे- शरमन जोशी, तुषार कपूर, कुणाल खेमू और राजपाल यादव. ये चारों ही ऋतु यानि तनुश्री दत्ता को इम्प्रेस करने की कोशिश में लगे थे.

bbc

फ़िल्म का सबसे ज़बरदस्त क़िरदार मार्तंड था, जिसे राजपाल यादव ने निभाया था. एक ऐसा शख़्स, जो अपने मामा के अंगूठे के नीचे दबकर मारा जाता था. पूरी फ़िल्म में राजपाल की धुनाई जमकर होती है. यही चीज़ फ़िल्म को इतना फ़नी बनाती है कि हंस-हंसकर दर्शक लोटपोट हो जाते हैं.

फ़िल्म में तफ़री के इतने सीन हैं कि बताते-बताते सुबह से शाम हो जाए. मगर राजपाल के डायलॉग और हरकतें अलग लेवल का ही मज़ा देती हैं. मसलन, जब चारों दोस्त अपनी दुक़ान का नाम सोच रहे होते हैं, तो मार्तंड दुकान का नाम ‘थूक’ सुझाता है

YouTube

एक ऐसे ही सीन में जब वो भागते-भागते गिरता है तो उसके दोस्तों को लगता है कि उसकी गर्दन टेढ़ी हो गई है. डर के मारे वो लोग ज़बरदस्ती उसकी गर्दन घुमाकर सही करने की कोशिश करते हैं. जबकि, हक़ीक़त में राजपाल ने जैकेट ही उल्टी पहनी होती है.

इस तरह के हलके-फ़ुलके सीन पूरी फ़िल्म में है, जिनका ज़िक्र करते वक़्त कुछ भी फ़नी नहीं लगता. मगर राजपाल जिस तरीके से पूरे सीन में समां बांंधते हैं, वो अंदाज़ आपको खिलखिलाने पर मजबूर कर देता है.

YouTube

बता दें, प्रियदर्शन की सुपर-डुपर कॉमेडी फ़िल्म का नाम ‘ढोल’ था. दरअसल, फ़िल्म के आख़िर में मालूम पड़ता है कि एक ढोल है, जिसमें ढेर सारा पैसा छुपा हुआ है. इसी चक्कर में विलेन चारों दोस्तों को उठा लेता है और कायदे से पीटता है.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड का देशभक्त सुपरस्टार जिसने बंटवारे के दंगों में अपना छोटा भाई खोया और ली थी अहिंसा की कसम

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल
Dunki Movie Release: अगर आप भी शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘डंकी’ देखने जा रहे हैं तो पहले ये पढ़ लें