’राम रहीम मुझे मरवा सकता था. हनी को डर था कि वो मुझसे शादी कर लेगा’, बाबा की कहानी, राखी की ज़बानी

Sanchita Pathak

राखी सावंत ने एक चैट शो में हिस्सा लेते हुए हैरतअंगेज़ खुलासा किया है. A Dialogue With JC में उसने गुरमीत राम रहीम के बारे में कई अजीबोगरीब बातें बताई.

राखी के अनुसार, वो राम रहीम और हनीप्रीत को पिछले साढ़े तीन सालों से जानती हैं. पहली बार ‘Messenger Of God’ फ़िल्म के प्रमोशन के दौरान वो बाबा से मुंबई में मिली. बाबा ने उसकी तारीफ़ की और राज्य सभा का टिकट दिलाने का आश्वासन भी दिया.

Source: Miss Malini

राखी ने भी कहा कि बाबा राम रहीम ने उन्हें नशीली दवा दी.

राखी ने बताया,

‘मैं एक बार डेरा स्थित बाबा की गुफ़ा गई थी. मुझे पीने के लिए कुछ दिया गया जिसके बाद मेरी तबीयत ख़राब होने लगी. बाबा के इरादे नेक़ नहीं थे. लेकिन हनीप्रीत ने उसे मेरे पास नहीं आने दिया. उसे डर था कि बाबा मुझसे शादी कर लेगा. एक बार उसने मुझे Sacrifice करने को बोला था. मैं अब उस Sacrifice का मतलब समझती हूं. उसका मतलब Casting Couch था. बाबा और हनीप्रीत ने एक बार मुझे होटल में बुलाया. हनीप्रीत अन्य लड़कियों को भी फ़िल्मों में रोल दिलाने के बहाने होटल में बुलाया करती थी. बाबा और हनीप्रीत एक ही कमरे में रुकते थे. उस कमरे के बाथरूम में मुझे कई जड़ी-बूटियां मिली. मुझे यक़ीन है कि वो ग़लत कामों के लिए ही उसका इस्तेमाल करता था. उसके इरादे जानकर मैं काफ़ी डर गई थी, वो मुझे मरवा सकता था.’
News 18

गौरतलब है कि राखी गुरमीत राम रहीम की लाइफ़ पर बन रही फ़िल्म की शूटिंग कर रही हैं और फ़िल्म में वो हनीप्रीत के रोल में नज़र आएंगी.

Source: Miss Malini

Feature Image Source: Topy Aps

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”