पहचान कौन! घर से पैसे चुरा कर भागी, परिवार ने तोड़ा नाता, अब बन चुकी है एंटरटेनमेंट का तूफ़ान

Abhay Sinha

डांस, एक्टिंग और रिएलिटी शोज़, हर जगह इस लड़की ने बवाल काटा है. जहां भी पहुंची है एंटरटेनमेंट के तूफ़ान के साथ. लोग इसे ‘कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन’ भी कहते हैं और प्यार भी करते हैं.

बेहद ग़रीब परिवार से निकल कर इस लड़की ने इतना नाम कमाया है कि देश का बच्चा-बच्चा इसके नाम से वाकिफ़ है. हालांकि, बचपन की इस तस्वीर से आप नहीं पहचान पा रहे हैं.

इस लड़की की मां एक हॉस्पटिल में आया थी और पिता मुंबई पुलिस में कॉन्सटेबल थे. बहुत मुश्किल से उनके परिवार के गुज़ारा होता था. कभी-कभी तो ऐसा होता था कि उनके पास खाने के लिए खाना तक नहीं होता था,

हालांकि, डांसिंग और एक्टिंग का शौक था, जो घर वालों को रास नहीं आता था. ऐसे में इस लड़की ने अपने घर से बगावत करके घर में रखे पैसों को चुराकर भाग निकली. परिवार वालों ने अपना रिश्ता तोड़ दिया था.

ख़ैर, ज़िंदगी को जहां ले जाना होता है, ले ही जाती है. तमाम मुश्किलें झेलने के बाद बॉलीवुड में एंट्री मिल ही गई. फिल्म ‘अग्निचक्र’ से अपने करियर की शुरुआत की. डांस का शौक़ था ही और नाचती भी बेहतरीन थी. तो आइटम सॉन्ग की दुनिया में आग लगा थी.

2005 में आया ‘परदेसिया’ गाने ने उनको पूरे देश में पहचान दिलाई. लेकिन इस गाने ने उसे ‘आइटम गर्ल’ के नाम से मशहूर कर दिया. फिर विवादित बयानों ने इसी लड़की को ‘कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन’ बना दिया.

अब तक तो आप पहचान ही गए होंगे कि तस्वीर में दिख रही ये मासूम सी बच्ची राखी सावंत हैं.

छोटी सी राखी लंबे-लंबे बालों में बेहद क्यूट नज़र आ रही हैं.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन! 16 की उम्र में छोड़ा घर, पहला रोल मर्द का मिला, आज है बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस

आपको ये भी पसंद आएगा
पहचान कौन? पहली फ़िल्म हुई हिट, दोबारा हिट के लिए तरस गया ये लड़का, आज है करोड़ों का मालिक
पहचान कौन! भारत का मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन है ये बच्चा, घर-घर में मिल जाएंगे इनके फ़ैंस
पहचान कौन! पिता थे रोडवेज़ कर्मचारी, गुरुद्वारे में शुरू किया गाना, आज मशहूर सिंगर-एक्टर है ये बच्चा
पहचान कौन! 17 की उम्र में बनी दो बच्चों की मां, कहलाई टीवी की सबसे ख़तरनाक ख़लनायिका
पहचान कौन! पहली ही फ़िल्म से सुपरस्टार बना ये बच्चा, बुलंदी पर पहुंच कर छोड़ना चाहता था एक्टिंग
पहचान कौन! न्यूड सीन के कारण फ़िल्म पर हुआ था कोर्ट केस, कार बेचकर चलाना पड़ा था ख़र्च