2017 के जाते-जाते इस साल की सबसे अजीब ख़बर आ गयी है. कॉन्ट्रोवर्सी की रानी, राखी सावंत ने फिर एक बयान दिया है, जिसके कारण वो सुर्ख़ियों में हैं. राखी सावंत ने एक कॉन्डम ब्रांड लॉन्च किया है, जिसका नाम है Be-Boy. इसी सिलसिले में की गई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में उन्होंने कहा है कि वो चाहती हैं कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा उनके कॉन्डम के पहले यूज़र बनें.
सुनिए राखी ने क्या कहा:
विराट और अनुष्का सबसे प्यारा कपल हैं. उन्होंने अभी-अभी अपने विवाहित जीवन में कदम रखा है. मैं उन्हें अपने ब्रांड के कॉन्डम गिफ़्ट करना चाहती हूं. मैं चाहती हूं कि वो इन्हें इस्तेमाल कर के अपना फ़ीडबैक दें. मेरी कॉन्डम्स बहुत ख़ास हैं, क्योंकि इतने सारे फ़्लेवर देने वाले हम मार्केट में पहले हैं. इन्हें इस्तेमाल कर के आप अपने पसंद के टेस्ट को अपनी सेक्स लाइफ़ में शामिल कर सकते हैं. अधिक आनंद के लिए डॉटेड कॉन्डम्स भी हैं.
इतना ही नहीं, उन्होंने बाबा रामदेव को भी इसमें घसीट लिया और कहा कि उन्हें पतंजलि कॉन्डम बनाने चाहिए, ताकि उन्हें कॉम्पटिशन मिल सके.