जानिए ‘लव कुश’ धारावाहिक में ‘लव’ का रोल निभाने वाला एक्टर आज कहां है और क्या कर रहा है

Maahi

रामानंद सागर का रामायण (Ramayana) धारावाहिक साल 1987 में प्रसारित हुआ था. ‘राम और सीता’ के बचपन से शुरु हुई ये महागाथा ‘लव और कुश’ के बचपन तक पहुंची थी. इस धारावाहिक में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरूण गोविल हों या फिर सीता माता बनी दीपिका चिखलिया. 90 के दशक में ‘रामायण’ का हर एक कलाकार दर्शकों के लिए भगवान से कम नहीं था. दूरदर्शन पर ‘रामायण’ के 78 एपिसोड प्रसारित हुए थे. इसके बाद रामानंद सागर ने सन 1988 में आगे की कहानी दिखाने के लिए ‘उत्तर रामायण’ धारावाहिक की शुरुआत की. इसे ‘लव कुश’ के नाम से भी जाना गया.

ये भी पढ़िए: इतने बदल चुके हैं रामानंद सागर की रामायण के ‘कुश’, तस्वीरों में देखिए 36 साल बाद का नया लुक

imdb

इस धारावाहिक में मयूरेश क्षेत्रमाडे ने ‘लव’ की भूमिका, जबकि एक्टर स्वप्निल जोशी ने ‘कुश’ का किरदार निभाया था. ‘रामायण’ की तरह ही ‘लव कुश’ धारावाहिक भी दर्शकों के बीच काफ़ी मशहूर हुआ था. इसमें ‘कुश’ की भूमिका निभाने वाले स्वप्निल जोशी काफ़ी पॉपुलर हुए थे. आज स्वप्निल भारतीय टीवी और फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं. लेकिन ‘लव’ की भूमिका निभाने वाले मयूरेश क्षेत्रमाडे आज कहां हैं और क्या कर रहे हैं ये किसी को भी नहीं मालूम.

viralbake

मयूरेश क्षेत्रमाडे (Mayuresh Kshetramade) ने ‘लव कुश’ धारावाहिक के बाद एक्टिंग को अलविदा कह दिया था. मुंबई से स्कूलिंग के बाद उन्होंने University of Mumbai से Bsc स्टैटिस्टिक्स और MA इकॉनोमिक्स की पढ़ाई की. आगे की पढ़ाई के लिए वो अमेरिका चले गए. जहां से उन्होंने टेक्सास की Austin University से MS इकॉनोमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन किया.

viralbake

मयूरेश क्षेत्रमाडे का प्रोफ़ेशनल करियर

मयूरेश ने साल 2003 में ‘रिसर्च असोसिएट’ के तौर पर World Bank के साथ नौकरी की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने London Economics International LLC में ‘कंसल्टेंट’ की जॉब की. 1 साल बाद उन्होंने ‘सीनियर स्टैटिस्टिएन’ के तौर पर Affinnova Inc जॉइन की. इस कंपनी में वो पहले ‘रिसर्च डायरेक्टर’ बने इसके बाद ‘वाइस प्रेसीडेंट’ और ‘सीनियर वाइस प्रेसीडेंट’ (सेल्स) बने. आख़िर में वो कंपनी के ‘एक्सेक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट’ बने. ये कंपनी छोड़ने के बाद उन्होंने बतौर ‘मैनेजिंग डायरेक्टर’ Conversant Europe कंपनी जॉइन की.

https://www.instagram.com/p/CURx_tQBYF4/?utm_source=ig_embed&ig_rid=853100aa-fcba-4d97-8917-846b837f3ff5

आज क्या कर रहे हैं ‘उत्तर रामायण’ के ‘लव’

44 वर्षीय मयूरेश क्षेत्रमाडे वर्तमान में अमेरिकी कंपनी Commission Junction Affiliate के CEO हैं. वो आज अमेरिका में के एक सक्सेसफुल बिज़नेसमैन बन चुके हैं. मयूरेश पिछले 25 सालों से अपने परिवार के साथ अमेरिका में रह रहे हैं और वहां की नागरिकता भी ले ली है. बिज़नेस के अलावा वो दो विदेशी लेखकों के साथ मिलकर Spite and Development नाम की किताब भी लिख चुके हैं, जो कार्पोरेट जगत पर लिखी गई अहम किताब मानी जाती है.

https://www.instagram.com/p/B_uyhf9Hpq2/?utm_source=ig_embed&ig_rid=4f74ba29-8f43-4d15-a3ed-bc9a3ac3fcd0

ये भी पढ़िए: कहां हैं 1993 शो ‘श्री कृष्णा’ के कृष्णा, एक्टिंग छोड़ कर रहे हैं ये काम, देखकर गर्व होगा आपको

आपको ये भी पसंद आएगा
ये हैं पाकिस्तान की 7 एवरग्रीन ऑन-स्क्रीन जोड़ियां, जिनके लिए दीवाने हैं भारतीय दर्शक
KBC के इस सवाल का जवाब देकर मयंक बने सबसे युवा करोड़पति, क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब?
KBC 15: क्या आप महाभारत के इन व्यक्तियों के जन्म का सही क्रम बता सकते हैं? धुरंधर ही दे पाएंगे जवाब
KBC 12 की तीसरी करोड़पति से पूछा गया था शिव पुराण से जुड़ा सवाल, ज्ञानी हो तो बताओ जवाब
KBC में 12 लाख 50 हज़ार रुपए के लिए पूछा गया रामायण से जुड़ा मुश्किल सवाल, क्या बता पाओगे इसका जवाब?
KBC 15: क्या आपके पास है वाल्मीकि रामायण से जुड़े 10 हज़ार रुपए के इस सवाल का सही जवाब?