जानिए रामानंद सागर की ‘रामायण’ के 1 एपिसोड पर कितना आया था ख़र्चा, कितनी हुई टोटल कमाई

Maahi

Ramanand Sagar’s Ramayana Total Collection: भारतीय टेलीविज़न इतिहास का सबसे मशहूर धारावाहिक रामायण (Ramayan) आज भी लोगों के पसंदीदा टीवी शो में से एक है. ये 25 जनवरी 1987 से 31 जुलाई 1988 तक दूरदर्शन (Doordarshan) पर प्रसारित हुआ था. रामानंद सागर की ‘रामायण’ आज भी लोगों का फ़ेवरेट शो है. साल 2020 में कोरोनाकाल के दौरान जब इस धारावाहिक को फिर से टेलीकास्ट किया गया था तो इस दौरान ‘रामायण’ ने TRP के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे. आज भी रामानंद सागर की ‘रामायण’ अगर टीवी पर फिर से प्रसारित होने लगे तो लोग टीवी के सामने से हटेंगे नहीं.

ये भी पढ़िए: दिलचस्प क़िस्सा: जब दूरदर्शन ने रामानंद सागर के ‘रामायण’ धारावाहिक को कर दिया था रिजेक्ट

आज तक रामायण पर कई टीवी शोज बन चुके हैं, लेकिन रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की रामायण की जगह कोई ले नहीं पाया. दरअसल, रामानंद सागर का कहानी कहने का अंदाज़ लोगों को इस कदर पसंद आया कि वो इसे भूल ही नहीं पाए. इस धारावाहिक में अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आयी थी. ख़ासकर दीपिका चिखलिया ने सीता के रूप में ख़ूब प्रसिद्धि पाई. वहीं अरुण गोविल को भी श्रीराम के किरदार में काफ़ी पॉपुलैरिटी हासिल हुई.

रामानंद सागर की ‘रामायण

90 के दशक में अरुण गोविल (राम), दीपिका चिखलिया (सीता) और सुनील लहरी (लक्ष्मण) की पॉपुलैरिटी का आलम ये था कि शो से बाहर जब ये सितारे साधारण कपड़ों में भी घर से बाहर निकलते थे तो इन्हें श्रीराम, मां सीता और लक्ष्मण के रूप में ही देखा जाता था. इस दौरान फ़ैंस इनसे ऑटोग्राफ़ बाद में मांगते थे, पहले इनके चरण स्पर्श किया करते थे. आज भी कई लोग इन्हें देखते ही हाथ जोड़ने या उनके पैर छूने लगते हैं.

ये भी पढ़ें: मरने से पहले रावण ने लक्ष्मण को दी थीं ये सीख, आपका जीवन भी बदल सकती हैं

रामानंद सागर (Ramanand Sagar) ने इस शो को बेहद शिद्दत से बनाया था और उन्हें इसका फल भी मिला. 80 के दशक में जब इसकी शुरुआत हुई थी तब दर्शकों ने रामायण का बाहें खोलकर स्वागत किया. ऐसे में रामानंद सागर ने इसके हर एपिसोड को पहले से बेहतर बनाने के लिए अपनी जी जान लगा थी. उन्होंने गुजरात के एक गांव में विशाल सेट लगाकर ‘रामायण’ की शूटिंग की थी. इस दौरान कलाकारों के मुंबई से आने और जाने में काफ़ी ख़र्चा भी होता था. लेकिन रामानंद सागर ने पैसों की परवाह तक नहीं की.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, रामानंद सागर उस समय ‘रामायण’ के एक एपिसोड को बनाने में लाखों रुपये खर्च करते थे. अच्छी बात ये थी वो जिस भी एपिसोड पर जितना पैसा लगाते थे बाद में उन्हें इसका दोगुना फ़ायदा होता था. आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि रामानंद सागर ने उस समय इस शो को बनाने में अपनी जेब से कितना पैसा ख़र्च किया था? रामायण का 1 एपिसोड कितनी लागत में बना है और इसकी टोटल कितनी कमाई हुई थी?

1 एपिसोड का ख़र्चा, कितनी हुई टोटल कमाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, रामानंद सागर ‘रामायण’ के 1 एपिसोड को शूट करने में तक़रीबन 9 लाख रुपये ख़र्च किया करते थे. इसके बदले वो 1 एपिसोड से 40 लाख रुपये कमा लिया करते थे. रामानंद सागर ने ‘रामायण’ धारावाहिक के कुल 78 एपिसोड्स बनाए थे. इन्हें बनाने में तक कुल 7 करोड़ रुपये का ख़र्चा आया था. जबकि मेकर्स ने इस शो से कुल 31 करोड़ 4 लाख रुपये की कमाई की थी.

आज भी दर्शक ‘रामायण’ शो से बेहद प्यार करते हैं. इतना ही नहीं इसके कैरेक्टर्स भी इस शो की तरह हमेशा के लिए टीवी स्क्रीन पर अमर हो चुके हैं.

ये भी पढ़िए: रावण को जब भी सिंहासन पर दिखाया जाता है उसके पैरों के पास कोई लेटा होता है, जानिए वो कौन है

आपको ये भी पसंद आएगा
ये हैं पाकिस्तान की 7 एवरग्रीन ऑन-स्क्रीन जोड़ियां, जिनके लिए दीवाने हैं भारतीय दर्शक
KBC के इस सवाल का जवाब देकर मयंक बने सबसे युवा करोड़पति, क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब?
KBC 15: क्या आप महाभारत के इन व्यक्तियों के जन्म का सही क्रम बता सकते हैं? धुरंधर ही दे पाएंगे जवाब
KBC 12 की तीसरी करोड़पति से पूछा गया था शिव पुराण से जुड़ा सवाल, ज्ञानी हो तो बताओ जवाब
KBC में 12 लाख 50 हज़ार रुपए के लिए पूछा गया रामायण से जुड़ा मुश्किल सवाल, क्या बता पाओगे इसका जवाब?
KBC 15: क्या आपके पास है वाल्मीकि रामायण से जुड़े 10 हज़ार रुपए के इस सवाल का सही जवाब?