दीपिका चिखलिया ने शेयर की लव स्टोरी, जानिए कैसे मिली थी Reel Life माता सीता Real Life ‘राम’ से

Kratika Nigam

Dipika Chikhlia Love Story: रामानंद सागर की ‘रामायण’ हर किरदार को स्टार नहीं, बल्कि भगवान बना दिया है. रामायण के इतने साल बाद भी लोग इन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम राम और माता सीता के रूप में ही देखते हैं. रामायण के फ़ैंस को मतलब ही नहीं है कि ये भी आम इंसान हैं ये भी अपनी ज़िदंगी आम इंसानों की तरह जी सकते हैं. कहते हैं कि जब रामायण टीवी पर आती थी तो लोग अगरबत्ती लेकर टीवी के सामने बैठ जाते थे जिस कमरे में रामायण चल रही होती तो वहां लोग चप्पल पहनकर नहीं जाते थे. रामायण ने राम, सीता, लक्ष्मण, सबको भगवान बना दिया. सीता जी का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) को घर-घर में पूजा गया. इससे हटकर इनकी एक साधारण ज़िंदगी है जहां वो अपने पति और बच्चों के साथ रहती हैं.

https://www.instagram.com/p/CqmMxPkDrJV/?hl=en

दीपिका के फ़ैंस को उनकी पर्सनल लाइफ़ के बारे में जानने की जिज्ञासा रहती है तो चलिए आज सीता माता उर्फ़ दापिका की लव स्टोरी (Dipika Chikhlia Love Story) और उनके असली राम के बारे में जानते हैं.

ये भी पढ़ें: रामायण की ‘Sita’ यानी दीपिका की Reels देख फै़ंस कर रहे Troll, बोले- आप सीता हो ऐसा मत करो

दीपिका चिखलिया ने 23 नवंबर, 1981 को बिज़नेसमैन हेमंत टोपीवाला के साथ शादी की थी. दीपिका वैसे तो सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं और अपने फ़ैंस से इंटरैक्शन भी करती हैं. इसी के तहत उन्होंने अपनी लव स्टोरी और फिर शादी की बातों को अपने फ़ैंस से शेयर किया. उन्होंने एक पोस्ट के ज़रिए फ़ैंस से पूछा कि, क्या आप जानना चाहते हैं कि मैं अपने पति से कैसे मिली?

https://www.instagram.com/p/CAwu2SZpk0l/?utm_source=ig_embed&ig_rid=23ea28e0-329f-435c-a0b5-156df65690e1

लोगों के ज़बरदस्त प्यार के बाद दीपिका ने अगली पोस्ट में अपनी मुलाक़ात को विस्तार से बताते हुए कहा कि,

आप सभी जानते हैं कि सीता राम से कैसे मिली मैंने कि मैं आपको एक रहस्य बता दूं कि मैं अपने रियल लाइफ़ राम से कैसे मिली? मेरे पति का शिंगार कॉस्मेटिक ब्रांड का फ़ैमिली बिज़नेस है. इसकी मैन्यूफ़ैक्चरिंग और सेल दोनों ही करते हैं. 1961 में मैंने पहली फ़िल्म सुन मेरी लैला की थी, जिसमें एक सीन में मुझे शिंगार ब्रांड का ऐड शूट करना था, जो काजल का ऐड का था. तो हेमंत उस शूट को देखने आए थे तभी हमारी पहली मुलाक़ात हुई थी. इसके बाद हम दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ़ में बिज़ी हो गए मगर हम दोनों एक-दूसरे के दिमाग़ में थे, जब तक कि हम फिर से नहीं मिले.

https://www.instagram.com/p/CAzBWRIJIlW/?utm_source=ig_embed&ig_rid=79fadd1b-65c0-48a0-b650-7a9a6e954db8

ऐड का वीडियो देक लीजिए:

https://www.instagram.com/p/CA1n3nJpdbF/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

दीपिका ने अगले पोस्ट में अपनी इंस्टा फ़ैमिली से बातचीत का सिलसिला जारी रखा और कहा,

मेरी इंस्टा फ़ैमिली आगे की कहानी कुछ ऐसी है कि हम जब सेट पर मिले तो हमने अपने करियर के बारे में बात की. हेमंत उस समय कॉलेज के साथ-साथ अपने फ़ैमिली बिज़नेस को भी जॉइन कर चुके थे. इसके बाद, सालों बाद उन्होंने मुझे मेरे घर के पास एक पार्लर में देखा. जब मिले तो उन्होंने बताया कि तब से मैं उनके दिमाग़ में थी. फिर एक फ़ैमिली फ़्रेड के ज़रिए हम 28 अप्रैल 1991 को मिले. हमने दो घंटे बातचीत की फिर हमने उसी दौरान एक-दूसरे से शादी करने का मन बना लिया. हम दोनों ने अपने-अपने घर में बता दिया कि हमने अपना लाइफ़ पार्टनर चुन लिया है. फिर मेरे बर्थ डे 29 अप्रैल को हमने एक रस्म (गोलधाना या रोका) कर लिया. रोके के बाद उसी साल हम शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. बाकी आपके सामने है.

https://www.instagram.com/p/CA4H1frJmQs/?utm_source=ig_embed&ig_rid=c1dae5da-3581-414c-aa20-157db80c494c

दीपिका ने एक और वाक्या बताया कि, जब हेमंत ने उनसे हनीमून के लिए पूछा को दीपिका ने फटाक से बोला स्विटज़रलैंड. शादी के 2 दिन बाद दोनों दिल्ली आ गए और फिर हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड के लिए रवाना हो गए.

https://www.instagram.com/p/CA6zgqFpuac/?hl=en

ये भी पढ़ें: जानिए रामानंद सागर की ‘रामायण’ के 1 एपिसोड पर कितना आया था ख़र्चा, कितनी हुई टोटल कमाई

दीपिका और हेमंत की दो बेटियां हैंं जिनका नाम निधि टोपीवाला और जूही टोपीवाला है.

https://www.instagram.com/p/CrrvCKFtRK4/?hl=en

दीपिका Instagram पर फ़ैंस को Reels बनाकर इंटरटेन करती रहती हैं. दीपिका की कुछ Reels आप देख सकते हैं:

https://www.instagram.com/p/Crhkp2Jo64n/?hl=en
https://www.instagram.com/p/Cre-2q_N74y/?hl=en
https://www.instagram.com/p/CrcS4O6OYk6/?hl=en
https://www.instagram.com/p/CrZtXuFMVST/?hl=en
https://www.instagram.com/p/CrUqSEKIYRQ/?hl=en
https://www.instagram.com/p/CrSD7ptIQnb/?hl=en

दीपिका ने 10 मार्च को एक वीडियो शेयर कर अपने नए शो के बारे में इशारा दिया था. हालांकि उन्होंने इस शो का नाम और टाइम नहीं बताया था. इसमें वो अपने रील लाइफ़ राम यानि अरुण गोविल के साथ दोबारा नज़र आएंगी.

https://www.instagram.com/p/Cpm2CieDuHl/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

आपको बता दें, दीपिका 2019 में आई ‘बाला’ फ़िल्म में नज़र आई थीं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल