Ramayana Characters Who Are No More : 1987 में आई टीवी सीरीज़ ‘रामायण’ (Ramayana) को महाकाव्य के सबसे प्रतिष्ठित रूपांतरणों में से एक माना जाता है. रामानंद सागर (Ramanand Sagar) द्वारा क्रिएट किए गए इस शो के कैरेक्टर्स आज भी इतिहास के पन्नों में अंकित हैं. एक्टर अरुण गोविल (Arun Govil) , जिन्होंने भगवान राम का क़िरदार निभाया था, उन्हें तो कई लोग आज भी देवता मानकर पूजते हैं. जनता द्वारा उनसे आशीर्वाद मांगने के कई वाकये सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुके हैं. रामानंद सागर की कहानी कहने का जादू और चरित्र चित्रण की कला का ऐसा ही क्रेज़ है.
ये भी पढ़ें: क्या जानते हो अरुण गोविल समेत 1987 में आई रामानंद सागर की रामायण की स्टारकास्ट कितनी पढ़ी-लिखी थी?
आइए आज हम आपको रामायण के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण कैरेक्टर्स के बारे में बताते हैं, जो भले ही इस दुनिया से जा चुके हैं, लेकिन वो अभी भी लोगों के दिलों में ज़िन्दा हैं.
1-दारा सिंह (हनुमान)
दारा सिंह ने ‘रामायण’ में हनुमान का क़िरदार निभाया था. उन्हें क्रिटिक्स से उनकी दमदार परफॉरमेंस और कैरेक्टर के साथ न्याय करने के लिए काफ़ी सराहना मिली थी. उनका निधन 12 जुलाई 2012 को 83 की उम्र में हो गया था. वो इतने पॉपुलर थे कि उमरगांव के मंदिर जहां रामायण की शूटिंग हुई थी, वहां की दीवारों पर हनुमान अवतार में उनके पोस्टर्स लगे हुए हैं.
2-विजय अरोड़ा (मेघनाद)
विजय अरोड़ा ने बतौर एक्टर अपना करियर बॉलीवुड फ़िल्मों में शुरू किया था. लेकिन रामानंद सागर की रामायण में उनके कैरेक्टर ‘मेघनाद’ के रूप में वो आज भी याद किए जाते हैं. विजय अरोड़ा ने अपनी आखिरी सांस 2 फ़रवरी 2007 को ली थी. वो पेट के कैंसर से पीड़ित थे.
3-अरविन्द त्रिवेदी (रावण)
अरविंद त्रिवेदी ने रावण के कैरेक्टर में अपनी एक्टिंग से जान फूंक दी थी. क्रूर राक्षस राजा के उनके चित्रण ने उन्हें कई प्रशंसाएं दिलाईं. वो ख़ुद भी एक राम भक्त थे. उनकी मौत 6 अक्टूबर 2021 को 82 की उम्र में हुई थी.
4-मुकेश रावल (विभीषण)
रावण के भाई विभीषण का क़िरदार मुकेश रावल ने निभाया है. उनको इस शो में बेहतरीन एक्टिंग से फेम मिला था. लेकिन उनका एक्टिंग करियर उनके बेटे की मौत के बाद नीचे आ गया. उनके बेटे की मौत ट्रेन हादसे से हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश रावल अपने बेटे के जाने के बाद डिप्रेशन में चले गए. कथित तौर पर उनकी भी अपने बेटे की तरह ही मौत हुई और वो रेलवे ट्रैक पर 15 नवंबर 2016 को मृत पाए गए थे.
ये भी पढ़ें: ‘आदिपुरुष’ को भूल जाइये, दशकों पहले ‘रामायण’ पर बन चुके हैं ये 5 बेहतरीन धारावाहिक व फ़िल्म
5-ललिता पवार (मंथरा)
ललिता पवार ने कई बॉलीवुड फ़िल्मों में दुष्ट सास की भूमिका निभाकर ख़ुद के लिए अलग पहचान बनाई थी. उन्होंने रामायण में भी अपना बेस्ट देते हुए रानी कैकेयी की दासी मंथरा का क़िरदार निभाया था. दुर्भाग्यवश मुंह के कैंसर से पीड़ित ललिता ने 24 फ़रवरी 1988 को अपनी आख़िरी सांस ली थी.
6-संजय जोग (भरत)
संजय जोग ने रामानंद सागर की रामायण में भरत का क़िरदार निभाया था. लोगों ने इस क़िरदार में उन्हें काफ़ी पसंद किया था. 27 नवंबर 1995 में संजय की मौत हो गई थी.
7-नलिन दवे (कुंभकर्ण)
रामायण में कुंभकर्ण के क़िरदार में नलिन दवे नज़र आए थे. हालांकि, रामायण ख़त्म होने के दो साल बाद ही उन्होंने दुनिया को 50 की उम्र में अलविदा कह दिया था.
8-मूलराज राजदा (राजा जनक)
मूलराज राजदा रामायण में माता सीता के पिता राजा जनक की भूमिका में नज़र आए थे. 23 सितंबर 2012 को उन्होंने दुनिया से विदा ले ली थी.