Doordarshan Serial: 90s की यादें भूलना भी चाहोगे तो भूल नहीं पाओगे. वो दौर ऐसा था जिसमें बच्चे, बच्चे ही थे उन्हें बड़ी-बड़ी बातें करनी नहीं आती थीं. उन बच्चों को सिर्फ़ खेलना आता था और दूरदर्शन के सीरियल “मोगली”, “शक्तिमान” और “चंद्राकांता” देखने के लिए इधर से उधर भागना आता था. इसी दौर ने लोगों को महाभारत का मूल और रामायण का सार समझाया, जिसे 90 के दशक के बच्चे भूल ही नहीं सकते. इसीलिए तो जब लॉकडाउन में रामायण ने दूरदर्शन पर दोबारा दस्तक दी तो 90s के वो बच्चे जो बड़े हो चुके हैं फिर से बच्चे बन गए. रामायण, शक्तिमान और महाभारत ने री-टेलीकास्ट हो कर वो सारी सुनहरी यादें ताज़ा कर दीं.
ये भी पढ़ें: जानिए रामानंद सागर की ‘रामायण’ के 1 एपिसोड पर कितना आया था ख़र्चा, कितनी हुई टोटल कमाई
ऐसे कई और सीरियल्स भी थे जिन्होंने हमारे बचपन को यादगार बनाया और पूरे परिवार को एक-साथ बैठकर टीवी देखना सिखाया. आइए, जानते हैं कौन-कौन से हैं वो दूरदर्शन के सीरियल्स (Doordarshan Serial)
1. शक्तिमान (Shaktimaan)
2. रामायण (Ramayana)
3. चंद्रकांता (Chandrakanta)
4. चाणक्य (Chanakya)
5. हम लोग (Hum Log)
6. शांति (Shanti)
7. बुनियाद (Buniyaad)
8. महाभारत (Mahabharat)
ये भी पढ़ें: 90s के वो 10 मशहूर टीवी धारावाहिक जिन्हें आप आज भी देखना पसंद करेंगे
इन सीरियल्स ने 90 के दशक के बच्चों को परिवार के साथ बैठकर टीवी देखना सिखाया और उन्हें मनोरंजन के साथ-साथ नॉलेज भी दी.