रमेश सिप्पी साहब को शोले बनाने से ज़्यादा क्रेडिट ‘बुनियाद’ सीरियल बनाने के लिए मिलना चाहिये

Rashi Sharma

रमेश सिप्पी, हिंदी सिनेमा का वो कलाकार, जिसको अपने पात्रों, किरदारों और कथानक से दर्शकों को बांधने की कला में महारथ हासिल थी. फ़िल्मों के इस जादूगर ने शोले, सीता और गीता, शक्ति, शान, सागर जैसी सुपरहिट बनाई और लोगों में अपनी एक अलग पहचान बनाई.

wwmindia

सिप्पी साहब ने टीवी पर आने वाले धारावाहिकों में भी अपना एक अलग मुक़ाम बनाया. हांलाकि उन्होंने एक ही धारावाहिक बनाया और वो था ‘बुनियाद’.

thewire

आज हम सिप्पी साहब के जन्मदिन पर उनके लोकप्रिय सीरियल बुनियाद की बात करेंगे, क्योंकि फ़िल्मों की बातें तो सब ही करते हैं. ख़ासकर के उनकी आइकॉनिक फ़िल्म शोले की. बुनियाद दूरदर्शन का वो धारावाहिक जिसने परिवारों को एक डोर में बांधने का काम किया. बुनियाद के लिए ये बात कहना ग़लत नहीं होगा कि रामायण और महाभारत जैसी पौराणिक गाथाओं का भारत के सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन जो असर पड़ा था, उससे ज़्यादा व्यापक असर दर्शकों पर 1987 में दूरदर्शन पर दिखाए जाने वाले बुनियाद का उस दौर के लोगों पर हुआ था. बुनियाद ने परिवारों को जोड़ने का काम किया. 1947 में हुए भारत-पाकिस्तान विभाजन पर आधारित बुनियाद को देखने के लिए भारत-पाकिस्तान में लोग टीवी सेट पर आंखे गाड़ कर बैठ जाते थे.

spotlifeasia

भारत में ये सीरियल तब प्रसारित हुआ, जब कई सीरियल्स अपनी सशक्त कहानी और पात्रों के दम पर आसमान की ऊंचाइयां छू रहे थे और इसने दूसरे धारावाहिकों को कड़ी टक्कर दी. उस दौर के उंगली पर गिने जने वाले धारावाहिकों को अगर छोड़ दिया जाए, तो अब तक कोई भी धारावाहिक बुनियाद की ऊंचाई तक पहुंच नहीं पाया है.

thewire

‘बुनियाद’ एक ऐसा फ़ैमिली ड्रामा था, जिसकी कहानी में कई पीढ़ियों की कहानियां कही गयीं थीं. मगर ये सिप्पी साहब का ही कमाल था कि उन्होंने न सिर्फ़ चरित्रों में बहुत गहराई दिखाई, बल्कि एक दिलचस्प स्टोरीलाइन भी तैयार कराई थी. ‘बुनियाद’, लाहौर से आने वाले एक पंजाबी परिवार की चार पीढ़ियों की 50 सालों की महागाथा थी, जिसमें कई रोचक उप-कथाएं भी थीं.

blogspot

ये धारावाहिक मुख्य पात्रों की ज़िन्दगी और समय को बेहद मेहनत से गढ़ा गया था जिस कारण ये बेहद ख़ास बन गया था. इतना ही नहीं इसके सेट की सजावट, किरदारों के परिधान, खान-पान, गाने और भाषा, आदि उस टाइम के दौर से बखूबी मेल खाते थे और प्रामाणिक थे.

thewire

बुनियाद के निर्देशक के तौर पर रमेश साब ने अपनी रचनात्मकता का बखूबी इस्तेमाल करते हुए इस महागाथा का निर्माण किया, जिसमें उन्होंने छोटी से छोटी बारीकी का पूरा ध्यान रखा था. इस सीरियल को एक मल्टीस्टारर फ़िल्म की तरह ही फिल्माया गया था. तभी तो सिप्पी साहब ने इसमें सभी मंझे हुआ अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को कास्ट किया था. इसमें आलोकनाथ (हवेलीराम), अनीता कंवर (लल्लो जी, हवेलीराम की पत्नी), सुधीर पांडे, किरण जुनेजा, दिलीप ताहिर, आशा शर्मा, आशा सचदेव, कृतिका देसाई जैसे बड़े-बड़े दिग्गज कलाकारों ने अपने सशक्त अभिनय से धारावाहिक को रियल बनाया था.

rediff

बुनियाद जैसे लोगों के दिलों को छूने और उनके दर्द को समझने वाले धारावाहिक को बनाने के लिए रमेश सिप्पी साहब की जितनी तारीफ़ की जाए कम है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”