रणबीर-आलिया को इन 10 सेलेब्स ने दिए लग्ज़री गिफ़्ट्स, जानें कैटरीना और दीपिका ने क्या दिया

Nikita Panwar

(Ranbir Alia Wedding Gifts)आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी काफ़ी धूमधाम के साथ संपन्न हुई. साथ ही दोनों की शादी के फ़ोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल और ट्रेंड भी हुए. जानकारी के अनुसार, आलिया-रणबीर की शादी में घरवालों के अलावा, कुछ नज़दीकी दोस्त शामिल हुए थे. लेकिन, सोशल मीडिया पर आलिया द्वारा फ़ोटो पोस्ट करने के बाद, कई बॉलीवुड सेलेब्स सहित लाखों लोगों ने कमेंट कर ख़ूब बधाइयां दी. कुछ सेलिब्रिटीज़ आलिया और रणबीर की शादी में ख़ुद तो नहीं आए, लेकिन उन्होंने कपल के लिए लाखों रुपयों के लक्ज़री तोहफ़े ज़रूर भेजे. इसी क्रम में हम इस आर्टिकल के ज़रिये ये जानेंगे कि आलिया और रणबीर को बी-टाउन के सेलेब्स ने क्या-क्या उपहार दिया और क्या है उन तोहफ़ों की क़ीमत.  

instagram

ये भी पढ़ें: विक्की-कैटरीना को सेलेब्स ने भेजे बेशक़ीमती गिफ़्ट्स, सलमान और रणबीर के गिफ़्ट की क़ीमत भी जान लो

(Ranbir Alia Wedding Gifts)चलिए जानते हैं कि आलिया और रणबीर को किन सेलेब्स से क्या-क्या गिफ्ट मिले  

1. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ़्रेंड दीपिका पादुकोण ने रणबीर और आलिया को उनकी शादी में Chopard Watch Set गिफ़्ट की है, जिसकी क़ीमत क़रीब 15 लाख रुपये है. (Ranbir Alia Wedding Gifts)

instagram

2. रणवीर सिंह, जो आलिया के बेस्ट फ़्रेंड भी हैं, उन्होंने आलिया और रणबीर को उनकी शादी में Kawasaki Ninja H2 R बाइक गिफ़्ट की है. बाइक की क़ीमत सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे. रणवीर सिंह ने कपल को 35 लाख की बाइक गिफ़्ट की है. (Ranbir Alia Wedding Gifts) 

instagram

3. बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने आलिया को उनकी शादी में Diamond Necklace गिफ़्ट किया है, जिसकी क़ीमत 9 लाख रुपये है. 

instagram

4. अयान मुखर्जी बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर हैं, जिन्होंने हाल ही में पहली बार आलिया और रणबीर के साथ फ़िल्म भी बनाई है, जिसका नाम है ‘ब्रह्मास्त्र’. अयान ने आलिया और रणबीर को शादी में Audi Q8 गिफ़्ट की है, जिसकी क़ीमत 1.3 करोड़ रुपये है. (Ranbir Alia Wedding Gifts)

instagram

5. करीना कपूर खान ने अपनी ननद आलिया भट्ट को शादी में गिफ़्ट के तौर पर Diamond Set दिया है, जिसकी क़ीमत क़रीब 3.1 लाख रुपये है. 

instagram

6. कैटरीना कैफ़ ने आलिया और रणबीर की शादी में Platinum Bracelet गिफ़्ट किया है, जिसकी क़ीमत क़रीब 14.5 लाख रुपये है. (Ranbir Alia Wedding Gifts)

instagram

7. नीतू कपूर ने बहु आलिया और बेटे रणबीर कपूर को 6 BHK Flat गिफ़्ट किया है, जिसकी क़ीमत क़रीब 26 करोड़ रुपये हैं.

instagram

8. एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आलिया भट्ट को Versace handbag गिफ़्ट किया हैजिसकी क़ीमत क़रीब 3 लाख रुपये है. 

wallpaperhdphotos

9. सासु मां सोनी राजदान ने अपने दामाद रणबीर कपूर को 2.5 करोड़ की Watch गिफ़्ट की है.

instagram

10. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने आलिया को डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा की एक ख़ूबसूरत Dress गिफ़्ट की है, जिसकी क़ीमत 1.6 लाख रुपये है.(Ranbir Alia Wedding Gifts)

instagram
आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”