रणबीर-आलिया की शादी की तारीख़ हुई फ़ाइनल, वेडिंग वेन्यू और गेस्ट लिस्ट समेत जानिये सारी डीटेल

Vidushi

जब से बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपना रिलेशनशिप ऑफ़िशियल किया है, तभी से उनकी शादी की ख़बरें रायते की तरह फैली जा रही हैं. फैंस इन लव बर्ड्स की वेडिंग का एक अरसे से इंतज़ार कर रहे हैं. पिछले कुछ सालों से हर महीने इनके शादी करने के रूमर्स जितनी तेज़ी से फ़ैलते हैं, उससे दोगुनी स्पीड से शांत भी हो जाते हैं. पर अब थोड़ा मुस्कुरा लो, क्योंकि इस बार ख़बर पक्की है.

रिपोर्ट्स की मानें, तो दोनों की शादी इसी महीने होने वाली है. होने वाले दूल्हा-दुल्हन के घर में ख़ुशी का माहौल है. तो हमने सोचा क्यों न आपको भी इनकी शादी से जुड़ी हर डीटेल देकर सेलिब्रेशन करने का मौका दे दिया जाए.

siasat

Ranbir Alia Wedding

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की वेडिंग डेट (Ranbir Alia Wedding)

रणबीर और आलिया अपनी शादी को लेकर चूं भी नहीं कर रहे हैं. हालांकि, रिपोर्ट्स बताती हैं कि दोनों की वेडिंग फ़ेस्टिविटीज़ 13 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच में होंगी. इस दौरान संगीत और मेहंदी का भी कार्यक्रम रखा गया है. कपूर और भट्ट फ़ैमिलीज़ के मेंबर्स को इस पीरियड के दौरान ख़ुद को फ़्री रखने को कहा गया है. ये भी ख़बर मिली है कि आलिया अपनी शादी में मनीष मल्होत्रा और सब्यसाची के आउटफ़िट्स पहनेंगी. 

instagram

ये भी पढ़ें: अगर रणबीर कपूर की फ़िल्मों पर तालियां और सीटी बजाई हैं, तो इन 12 डायलॉग्स की वजह से

रणबीर और आलिया का वेडिंग वेन्यू

पहले कुछ रिपोर्ट्स का कहना था कि कपल डेस्टिनेशन वेडिंग करने की प्लानिंग में है. लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों रणबीर के चेंबुर वाले घर में सात फेरे लेंगे. रणबीर चाहते हैं कि उनकी शादी अपने पेरेंट्स नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और ऋषि कपूर की तरह घर में हो, इसलिए वेडिंग वेन्यू के लिए उनका घर फ़ाइनालाइज़ किया गया है. (Ranbir Alia Wedding)

dnaindia

रणबीर और आलिया की गेस्ट लिस्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल की गेस्ट लिस्ट में बॉलीवुड की कई नामी हस्तियों का नाम है. इसमें कपूर और भट्ट फ़ैमिली के अलवा डायरेक्टर करण जौहर, संजय लीला भंसाली, ज़ोया अख़्तर, डिज़ाइनर मसाबा गुप्ता, वरुण धवन और उनके भाई रोहित धवन, अयान मुख़र्जी, अर्जुन कपूर, मनीष मल्होत्रा, आकांक्षा रंजन, अनुष्का रंजन शामिल हैं. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने शाहरुख़ ख़ान को भी स्पेशल इनविटेशन भेजा है.

रणबीर और आलिया का रिसेप्शन

अप्रैल के मिड में शादी करने के बाद इस महीने के आख़िर में दोनों एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होस्ट करेंगे. इसमें रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर, अयान मुख़र्जी, करण जौहर, आदित्य चोपड़ा समेत कई हस्तियां शरीक होंगी.  (Ranbir Alia Wedding)

tribuneindia

रणबीर की बैचलर पार्टी

ये भी कहा जा रहा है कि शादी से पहले रणबीर अपने करीबी दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी करेंगे. अयान मुख़र्जी, आदित्य रॉय कपूर, अर्जुन कपूर इस पार्टी में शामिल होंगे. इसके अलावा उनके बचपन के दोस्त भी बैचलर पार्टी का हिस्सा होंगे.

रणबीर-आलिया की लव स्टोरी 

जल्दी पति-पत्नी बनने वाले रणबीर और आलिया अपनी ‘ब्रह्मास्त्र’ फ़िल्म की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के क़रीब आए थे. इसके बाद साल 2018 में दोनों ने सोनम कपूर के वेडिंग रिसेप्शन में एक साथ एंट्री करके सबको चौंका दिया था. तभी से दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं.  

instagram

ये भी पढ़ें: रॉकस्टार रणबीर कपूर की हर जानकारी को घोल कर पी चुके फ़ैन को भी नहीं पता होंगी उनसे जुड़ी ये 6 बातें

हाल ही में, फ़िल्म ‘शर्माजी नमकीन’ के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने कहा था, 

मैं मीडिया से बातचीत के दौरान कोई तारीख़ नहीं बताऊंगा. लेकिन आलिया और मेरे जल्द ही शादी करने के सभी इरादे हैं, तो हां, उम्मीद है कि ये जल्द ही होगा.

वहीं, आलिया भट्ट ने कहा था,

मैं अपने दिमाग़ में रणबीर से पहले ही शादी कर चुकी हूं. वास्तव में मैं अपने दिमाग़ में रणबीर से काफ़ी लंबे समय से शादी कर चुकी हूं
abplive

हमें तो ‘Ralia’ की शादी को लेकर अभी से एक्साइटमेंट हो रही है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल