Ranbir Kapoor and Alia Bhatt Most Expensive Things: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का नाम बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल्स में शामिल है. दोनों ही सुपरस्टार हैं. ऐस में ज़ाहिर है कि पैसा तो हचक के होगा ही. और जब पैसा होगा तो लग्ज़री चीज़ों की भी कोई कमी नहीं होगी. जी हां, बॉलीवुड के इस नंबर वन जोड़ी के पास बेशकीमती चीजों का भंडार है. इनमें महंगी कारों से लेकर जूतों-घड़ियों के कलेक्शन तक शामिल हैं. यही नहीं, ये दोनों स्टार्स करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक भी हैं. (Ranbir Alia Car Collection)
तो आइये नज़र डालते हैं रणबीर-आलिया के पास मौजूद 9 बेशक़ीमती चीज़ों पर-
Ranbir Kapoor and Alia Bhatt Most Expensive Things
1. 35 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट
रणबीर के पास मुंबई के पाली हिल में एक लग्ज़री अपार्टमेंट है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घर की कीमत लगभग 35 करोड़ रुपये है और इसे शाहरुख ख़ान की वाइफ़ गौरी ख़ान ने डिज़ाइन किया है.
2. रणबीर को पसंंद है महंगे जूते
रणबीर कपूर जूतों के शौक़ीन हैं. उनके पास कैज़ुअल स्टाइल और इंप्रेसिव स्नीकर्स का कलेक्शन है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें 2 लाख 74 हज़ार रुपये का स्नीकर पहने भी देखा गया है. इसके अलावा, उनके पास एक और महंगा जूता है, जिसकी कीमत क़रीब 82 हज़ार रुपये है. (Ranbir Kapoor Shoes)
3. 50 लाख की घड़ी
रणबीर कपूर को महंगी घड़ियों का बड़ा शौक है. उनके पास कई महंगी घड़ियों का कलेक्शन हैं. इनमें 8.16 लाख रुपए की Hublot Mexican घड़ी के साथ 50 लाख रुपए Richard Mille RM वॉच भी शामिल है.
4. लग्ज़री कारों का कलेक्शन
रणबीर कपूर की गाड़ियों के कलेक्शन में रेंज रोवर की SUV को शामिल है, जिसकी कीमत 2.26 करोड़ रुपए है. उनके पास Mercedes-Benz G63 AMG भी है, जिसकी कीमत 2.14 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, Audi R8 भी शामिल है, जो 2.72 करोड़ की है.
5. 32 करोड़ रुपये का बांद्रा में अपार्टमेंट
रणबीर की तरह आलिया के पास भी बांद्रा में एक अपार्टमेंट है. ये अपार्टमेंट 2 हजार 460 स्कवॉयर फीट में फैला है. इस घर की क़ीमत 32 करोड़ रुपये है.
6. 2 करोड़ रुपये का ऑफ़िस
आलिया भट्ट ने साल 2020 में प्रोडक्शन हाउस भी शुरू किया, जिसके लिए उन्होंने ऑफ़िस ख़रीदा था. उनका ये वर्कप्लेस 2800 स्क्ववॉयर फीट में फैला है. इसके इंटीरियर में 2 करोड़ रुपये ख़र्चा हुआ था.
7. लंदन में आलीशान घर
आलिया भट्ट ने लंदन में साल 2018 में एक घर खरीदा था. इसकी क़ीमत 10.3 करोड़ से 31.6 करोड़ रुपये के बीच में बताई जाती है.
8. आलिया भी हैं कारों की शौक़ीन
आलिया के पास भी कई लग्जरी कारें हैं. आलिया के पास सबसे महंगी कार Land Rover की Range Rover Vogue है, जिसकी कीमत 2.26 करोड़ रुपये है. इसके अलावा उनके पास 1.38 करोड़ रुपये की BMW 7 Series, 80 लाख रुपये की Audi Q7, 60 लाख रुपये की Audi A6 और 50 लाख रुपये की Audi Q5 जैसी महंगी कारें भी हैं.
9. वैनिटी वैन
आलिया भट्ट के पास एक काफ़ी फ़ैंसी वैनिटी वैन है. इस लग्जूरियस वैन को गौरी ख़ान ने डिज़ाइन किया है. इस पर आलिया ने काफी रुपये खर्च किए हैं.
ये भी पढ़ें: ये है डिज़ाइनर संदीप खोसला का 26 करोड़ रुपए का आलीशान घर, देखिए उसके अंदर की 16 तस्वीरें