जानिए कैसे तैयार हुई थी ‘Animal’ की मशीन गन, 500 Kg स्टील से 100 लोगों की टीम ने बनाया था इसे

Maahi

Animal Film Machine Gun: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की एनिमल (Animal) बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा रही है. इस फ़िल्म को लेकर फ़ैंस का क्रेज़ कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. क़रीब 100 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई ये एनिमल ब्लॉकबस्टर बन गई है. फ़िल्म 18 दिनों में 518 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ये अब तक क़रीब 835 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. इसके साथ ही ‘एनिमल’ भारत की टॉप 10 सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों की लिस्ट में भी शामिल हो चुकी है.

timesofindia

रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ का एक-एक सीन फ़ैंस को बेहद पसंद आ रहा है. ख़ासकर रणबीर की मशीन गन (Machine Gun) के तो फ़ैंस दीवाने हुए जा रहे हैं. ये मशीन गन लोगों के बीच काफ़ी पॉपुलर हो रही है. फ़िल्म में इस मशीन गैन को देख आपको लग रहा होगा ये सब VFX का कमाल होगा, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है. ये एक रियल ‘मशीन गन’ ही है. इसीलिए आज हम आपको इस ‘मशीन गन’ के बारे में कुछ ख़ास बातें बताने जा रहे हैं, जिसे जान आप हैरान रह जाएंगे.

youtube

इंडिया टुडे से ख़ास बातचीत में ‘एनिमल’ के प्रोडक्शन डिज़ाइनर सुरेश सेल्वाराजन ने बताया कि, ‘इस मशीन गैन को बनाते समय हमने सोचा भी नहीं था कि इसे लोग इतना पसंद करेंगे. जब मैं पहली बार डायरेक्टर संदीप वंगा रेड्डी से मिला तो उन्होंने मुझे फ़िल्म के एक्शन के बारे में बताया और कहा कि उन्हें एक ‘मशीन गन’ की ज़रूरत है, जो सामान्य से बड़ी हो. लेकिन पूरी कहानी पढ़ने के बाद मैंने उनसे कहा कि इसे बनाने में कम से कम 4 से 5 महीने लगेंगे.

tv9hindi

सुरेश ने आगे बताया, इसके बाद हमने कॉन्सेप्ट डिज़ाइनिंग से इसकी शुरुआत की. इस दौरान हमारी कोशिश थी कि कुछ ऐसा बनाया जाए जो आज तक न किसी ने देखी हो और न ऐसा बनाने के बारे में सोचा हो. हमने इसे रियल ‘मशीन गन’ की तरह ही बनाया था. 100 कारीगरों की टीम ने इसे क़रीब 5 महीने में तैयार किया था. इसे बनाने में 500 किलो स्टील का इस्तेमाल किया गया था.

आपको ये भी पसंद आएगा
रणबीर की ‘एनिमल’ से कहीं बेहतर है विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’, देखने जा रहे हैं तो पहले ये पढ़ लें
रणबीर की ‘एनिमल’ और आमिर की ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बीच है एक कॉमन कनेक्शन, जानते हैं क्या?
Animal Aid Unlimted
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग