वीर सावरकर के क़िरदार के अलावा, इन 4 फ़िल्मों के लिए भी किया था रणदीप ने ग़ज़ब ट्रांसफ़ॉर्मेशन

Abhay Sinha

Randeep Hooda Body Transformation For Movies: रणदीप हुड्डा बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. वो अपनी फ़िल्मों में ना सिर्फ़ डिफ़रेंट क़िरदार निभाते हैं, बल्क़ि उन क़िरदारों के लिए हैरतअंगेज़ ट्रांसफ़ॉर्मेंशन भी करते हैं. ऐसा ही कुछ उन्होंने अपनी अपकमिंग फ़िल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ (Swatantrya Veer Savarkar) के लिए भी किया है. रणदीप ने इस फ़िल्म के लिए अपना काफ़ी वज़न घटाया है. (Randeep Hooda Body Movies And Web Series)

https://youtu.be/rGGXejre0MY

आज हम आपको रणदीप हुड्डा की ऐसे ही फ़िल्मों के बारे में बताएंगे, जिनके लिए उन्होंने गज़ब का ट्रांसफ़ॉर्मेशन किया. (Randeep Hooda Upcoming Movie)

1. स्वतंत्र वीर सावरकर

वीर सावरकर पर बनी इस फ़िल्म से रणदीप बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं. साथ ही, वो वीर सावरकर का क़िरदार भी निभा रहे हैं. क़िरदार के लिए परफ़ेक्ट शेप में आने के लिए उन्होंने काफ़ी वज़न घटाया है. फ़िल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने बताया कि रणदीप ने हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर की तरह दिखने के लिए कुल 26 किलो वज़न घटाया है. उन्होंने बताया कि वज़न कम करने के लिए रणदीप ने 4 महीनों तक बस एक खजूर और एक गिलास दूध पिया. साथ ही, उन्होंने अपने सिर के बालों को भी उसी जगह से शेव किया, जहां वीर सावरकर के बाल नहीं थे.

2. सरबजीत

फ़िल्म ‘सरबजीत’ के लिए भी रणदीप ने हैरान कर देने वाला ट्रांसफ़ॉर्मेशन किया था. एक्टर ने महज़ 28 दिन में अपना 18 किलो वज़न घटाया था. वज़न कम करने के लिए रणदीप ने अपनी डाइट से कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट वाले फ़ूड्स पूरी तरह से हटा दिए थे.

3. इंस्पेक्टर अविनाश

रणदीप हुड्डा ने क़िरदारों की तरह दिखने के लिए सिर्फ़ वज़न घटाया ही नहीं, बल्क़ि बढ़ाया भी है. उनकी हालिया रिलीज़ वेब सीरीज़ ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ है. उन्होंने इस रोल के लिए 18 किलो वज़न बढ़ाया ताकि वे एक टिपिकल यूपी के पुलिसवाले की तरह लग सकें.

4. बैटल ऑफ़ सारागढ़ी

फ़िलम ‘बैटल ऑफ़़ सारागढ़ी’ के लिए रणदीप ने सिगरेट पीना तक छोड़ दी थी. फ़िल्म के लिए उन्होंने अपने बाल भी सिखों की तरह लंबे किए थे. यहां तक उन्होंने मन्नत मांगी थी कि जब तक फ़िल्म अपने अंजाम तक नहीं पहुंच जाती, तब तक वो अपने केश नहीं कटाएंगे. मगर फ़िल्म रिलीज़ नहीं हो पाई. 3 साल तक इंतज़ार करने के बाद रणदीप ने गुरु ग्रंथ साहिब से माफ़ी मांग कर अपने बाल कटवाए.

5. दो लफ़्ज़ों की कहानी

फ़िल्म सरबजीत में रणदीप हुड्डा ने अपना वज़न काफ़ी कम कर लिया था. मगर उसके बाद उन्हें दो लफ़्ज़ों की कहानी की शुटिंग शुरू करनी थी. इसके लिए उन्हें वापस से वज़न बढ़ाना था. एक्टर ने अपने ट्वीट के ज़रिए बताया था कि वो सरबजीत में 65 किलो के हो गए थे और दो लफ़्ज़ों की कहानी के लिए वापस के 95 किलो के हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार से लेकर सलमान ख़ान तक, वो 8 बॉलीवुड स्टार्स जिनकी ये फ़िल्में कभी रिलीज़ ही नहीं हो पाई

आपको ये भी पसंद आएगा
OTT पर राज कर रही हैं Female Actress, यक़ीन न हो तो ये 8 फ़िल्म-वेब सीरीज़ देख लो
Amit Sadh: फ़ुटपाथ पर सोए, बर्तन धोए, चौकीदारी की… बहुत संघर्षों के बाद स्टार बने अमित साध
Godhra Teaser: ‘गोधरा’ से पहले भी गुजरात दंगों पर बन चुकी हैं ये 5 फ़िल्में
विलेन के रोल में बेस्ट लगते हैं अर्जुन रामपाल, इन 5 किरदार में देखकर यही कहोगे आप
फ़िल्म ‘दिल चाहता है’ में सुबोध के कैरेक्टर पर हंसने वालों, जान लो उससे तुम्हें सीख क्यों लेनी चाहिए
क़िस्सा: जब शीशा देख कर डर जाते थे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, खौफ़ था कि कहीं ख़ुद को ही ना मार लें