प्यार करने वालों की केमिस्ट्री कैसी होनी चाहिए, ये समझने के लिए दीपिका-रणवीर की 20 फ़ोटोज़ काफ़ी हैं

Akanksha Tiwari

’14 और 15 नवंबर’

2108 की ये तारीख़ याद कर लो, क्योंकि आज एक और प्रेम कहानी मुकम्मल होने जा रही है. कुछ ही समय बाद प्रेम के पंछी दीपिका-रणवीर शादी के बंधन में बंध जायेंगे और इस तरह से हो जायेगी उनके जीवन की नई शुरुआत. अपने जीवन के नये पड़ाव को लेकर जितने उत्साहित दीप-वीर हैं, उतने ही ख़ुश उनके फ़ैंस भी हैं.

कपल की शादी को लेकर फ़ैंस हर एक बात जानने के लिये उत्साहित है, हो भी क्यों न बॉलीवुड की सबसे ख़ूबसूरत जोड़ी का मिलन जो होने जा रहा है. इसके अलावा सभी ये देखने के लिये भी बेताब हैं कि ये दोनों शादी के वक़्त और शादी के बाद साथ कैसे दिखेंगे, आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं न? चलिये देखते हैं शादी के बाद कैसी दिखेगी दीप-वीर की जोड़ी:

1. उफ़्फ़्फ़्फ़्…. काफ़ी कातिलाना है इस कपल की अदा.

Pinterest

2. दीपिका का ये भारतीय लुक और रणवीर पर सूट काफ़ी जंच रहा है.

pinterest

3. जोड़ी को किसी की नज़र न लगे.

mantavyanews

4. इन दोनों पर प्यार आ गया.

catchnews

5. किसी की नज़र न लगे.

mv

6. हम बने, तुम बने… एक दूजे के लिये….

glamcheck

7. सदा ऐसे ही मुस्कुराते रहो.

townnews

8. दीपिका की इसी अदा पर रणवीर फ़िदा हैं.

wione

9. एक मनमोहक तस्वीर.

lopscoop

10. दीपिका को इतना ख़ूबसूरत दिखने का कोई हक नहीं.

hiamag

11. तेरी बिंदिया रे!

piotv

12. मोहब्बत इसे ही कहते हैं.

bookmyshow

13. शिद्दत से चाहने वालों को उनकी मोहब्बत ज़रूर मिलती है.

pinimg

14. दीपिका के चेहरे पर ये रौनक रणवीर के प्यार की है.

pinimg

15. ये जोड़ी हमें बहुत कुछ सिखाती है.

in

16. रब ने बना दी इनकी जोड़ी.

sindhidunya

17. शादी के बाद कुछ इस तरह रंगों से खिल उठेगा इनका प्यार.

wp

18. दीपिका और रणवीर को शादी की बधाई हो बधाई.

etimg

19. साथ में बहुत अच्छे लग रहे हैं न?

wp

20. हमें शादी में नहीं बुलाया, फिर भी हम ख़ुश हैं.

Twitter

हमारी तरफ़ से दीपिका और रणवीर को शादी की बधाई!

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”