जब रणवीर सिंह के Bum को मिला म्यूज़िकल ट्विस्ट, लोग बोले- ‘ये है नेशनल बम स्टोरियां’

Abhay Sinha

एक आम आदमी के ‘बम’ और बॉलीवुड एक्टर के ‘बम’ बीच बड़ा भेदभाव है. ग़रीब आदमी का बम नौकरी, बेरोज़गारी, महंगाई के चक्कर में घिस रहा, मगर किसी को परवाह नहीं. वहीं, रणवीर सिंह के बम में इतना दम है कि वो ‘राष्ट्रीय मुद्दा’ भी बना जा रहा. तालिबानी भी सोच रहे होंगे कि काश! ऐसा ‘बम’ उनके पास होता, तो वो भी वायरल हो जाते.

assettype

अमा हां, बताइए जब से रणवीर सिंह का न्यूड फ़ोटोशूट (Ranveer Singh Nude Photoshoot) वायरल हुआ है, तब से बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. रणवीर पर एफ़आईआर तक हो चुकी है. इतना ही नहीं, न्यूज़ डिबेट के दौरान एक महिला रणवीर सिंह का बम देख कर इतनी आहत हुईं कि उन्होंने इसे राष्ट्रीय मुद्दा बता दिया. ये सुनकर न्यूज़ एंकर की भी हंसी छूट गई.

ख़ैर, अब तक तो Ranveer Singh Nude Photoshoot पर केवल मीम ही बन रहे थे, मगर अब बाकायदा म्यूज़िकल वीडियो भी रणवीर सिंह के बम को समर्पित हो गए हैं. ‘रसोड़े में कौन था’ फ़ेम यशराज मुखाटे (Yashraj Mukhate) ने रणवीर सिंह के बम को म्यूज़िकल ट्विस्ट दे दिया है.

हालांकि, यशराज मुखाटे अकेले नहीं हैं, जिन्होंने रणवीर के बम पर अपना म्यूज़िकल दम दिखाया हो. ‘Shweta Your Mic Is On’ फ़ेम म्यूज़ीशियन मयूर जुमानी (Mayur Jumani) भी ‘बम चिकी चिकी बम बम’ करने लगे. मयूर ने न सिर्फ़ म्यूज़िकल वीडियो बनाया बल्कि रणवीर के बम पर विराट कोहली को उचकवा भी दिया. 

ये भी पढ़ें: जानें, अपने Videos की धुन पर सोशल मीडिया को हिला देने वाले यशराज मुख़ाते का सफ़र कहां से शुरू हुआ

बता दे, दोनों ही वीडियो हचक के वायरल हो रहे हैं. बाकी मीम्स तो रेलम-पेल चल ही रहे हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”