ये Met Gala फ़िरंगियों ने अपने बाबा के कपड़ों को देख कर बनाया है. हम सबूत भी साथ लाये हैं!

Sanchita Pathak

इंटरनेट पर चारों तरफ़ Met Gala 2019 के चर्चे हैं. कहीं Memes बरस रहे हैं, तो कहीं Photoshopped तस्वीरें. 

सवाल करना लाज़मी है कि जब ‘डरावना’ ही लगना है, तो इतने पैसों का क्या फ़ायदा!


यहां तक भी सब ठीक था पर इन सब कपड़ों की असल Inspiration का कहीं भी ज़िक्र न देखकर, दिल में 100 ग्राम दर्द ज़रूर हुआ. ये विदेशी लोग 1 दिन Met Gala में ‘अति फ़ैशनेबल’ बनकर आते हैं, जबकी हमारे देश में मौजूद है एक ऐसा शख़्स जो रोज़ यही काम करता है.  

रणवीर ‘सिंबा’ सिंह…  


वो शख़्स जो अपनी पत्नी के लहंगों से लेकर मम्मी के पोछे, तक सब कुछ पहन चुका है. Met Gala को करो साइड और सलामी दो रणवीर बाबा को. 

1. इसकी थीम फुलवारी रही होगी

2. जब स्टार, स्टार्स पहन ले. रणवीर किसी गैलेक्सी से कम नहीं! 

3. थोड़ी देर में जादू होगा  

4. Yeti जी के पहाड़ों से निकलने का सबसे बड़ा प्रूफ़. 

5. शेर से थोड़ी देर के लिए खाल उधार लेकर आये हैं.

6. Parakeet सर्च करिये गूगल पर, कुछ-कुछ वैसा ही है

7. सिर्फ़ लड़कियों को ही पटाखा क्यों बोलें?

8. पायजामा काफ़ी आरामदायक होगा

9. जब बारिश से बचना हो और अंधेरे में खोना भी न हो

10. 15वीं सदी के स्टार्स ऐसे ही दिखते थे

11. देसी मारियो

12. ऐसी मच्छरदानी और कहां?

13. मम्मी मेरे कपड़ों का पोछा बनाती है, आज मम्मी का पोछा पहनूंगा!

14. फटा बॉलीवुड, निकला सूट 

15. Memes की दुनिया में ब्रेकिंग न्यूज़, हाय रे मेरा घाघरा! 

16. गर्मियों में लुंगी ही काम आती है

इनके कपड़ों को देखकर खली-बली हो जाता है दिल, दुनिया से मेरा! 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”