देसी Deadpool 2 के इस ट्रेलर में रणवीर सिंह की आवाज़ है भाई! अब तो देसी Deadpool ही देखेंगे

Akanksha Thapliyal

हॉलीवुड एक्शन फ़िल्म्स मज़ेदार होती हैं. लेकिन वो और मज़ेदार तब हो जाती हैं, जब उन्हें हिंदी डबिंग में सुनो. Deadpool 2 का फाइनल ट्रेलर आया है. Deadpool को जानते हैं न?

Dorkly

ये वो पागल छोरा है, जो दुनिया के लिए कभी अपनी हड्डियां तुड़वाता है, कभी मुंह फुड़वाता है… 

Rewind

मतलब ज़्यादातर अपनी ही बैंड बजवाता है. इसके पास कोई ख़ास Superpower नहीं है, बस एक सूट है. 

Cbsistatic

और ढेर सारा Humor!

अगर ये फ़िल्म हिंदी में बनती, तो अपने यहां इस रोल को एक ही बंदा प्ले कर सकता था, रणवीर सिंह. अपना ये लौंडा असल ज़िन्दगी में उतना ही पागल है, जितना कि फ़िल्म में Deadpool बने Ryan Reynolds.

ये रोल प्ले न करने के बाद भी रणवीर इस फ़िल्म का हिस्सा है. Deadpool 2 की हिंदी डबिंग में रणवीर ने Deadpool को आवाज़ दी है. बस आवाज़ नहीं दी, इस ट्रेलर को और मज़ेदार बना दिया है.

ट्रेलर देखना चाहोगे?

अब असली वाला भी देख लो.

कहा था, देसी वाला ही पसंद आएगा! फ़िल्म 18 मई को रिलीज़ हो रही है. 

Source: 20th Century Fox

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”