एक तरफ़ 83 की पुरानी टीम, एक तरफ़ 83 की नई टीम… धर्मशाला में कुछ ख़ास हो रहा है

J P Gupta

Method-Acting क्या होती है, ये समझने के लिए रणवीर सिंह से अच्छा उदाहरण क्या होगा? वो अपने हर किरदार को निभाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. अपनी अपकमिंग फ़िल्म 83′ के लिए भी वो मैदान पर पसीना बहाते दिखाई दे रहे हैं. इस बायोपिक में वो लेजेंड्री क्रिकेटर कपिल देव का रोल करते दिखाई देंगे. इसके लिए रणवीर सिंह ख़ुद कपिल देव और 1983 में वर्ल्डकप जीतने वाली टीम से क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रहे हैं. 

83 को कबीर ख़ान डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फ़िल्म के लिए रणवीर सिंह और उनकी टीम क्रिकेट की बारीकियां सीख रहे हैं. इसके लिए 83 की पूरी टीम धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पहुंची है. आइए, तस्वीरों के ज़रिये देखते हैं कि रणवीर सिंह इस फ़िल्म के लिए ख़ुद को किस तरह से तैयार कर रहे हैं. 

कपिल देव से उनका फ़ेवरेट नटराज शॉट सीखते रणवीर सिंह. 

रणवीर सिंह को क्रिकेटिंग टिप्स देते कपिल देव. 

पूर्व क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ के साथ रणवीर सिंह.

पिछले साल इस फ़िल्म के लिए लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम भी गए थे, रणवीर सिंह. 

बलविंदर संधू और रणवीर सिंह. 

क्रिकेट के गुर सीखने के बाद रणवीर सिंह के गाने ‘नशे सी चढ़ गई’ पर डांस करते हुई 83 की टीम.   

ये ट्रेनिंग सेशन 15 दिनों का है. इसके बाद फ़िल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी. इसमें रणवीर सिंह के अलावा पंकज त्रिपाठी, साक़िब सलीम, चिराग पाटिल, ताहिर भसीन, हार्डी संधु, एमी विर्क और साहिल खट्टर अहम भूमिका में दिखाई देंगे.

 83 अगले साल अप्रैल में रिलीज़ होगी.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”